झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP@11AM: महीने की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी खबरें..महीने की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि, उन्नाव की एक और बेटी : नौकरी के पहले दिन ही नर्सिंग होम में नर्स की हत्या, रिश्तेदार बोले- 'रेप भी हुआ', अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस: झारखंड में श्रम विभाग में अधिकारियों की भारी कमी, कौन करेगा कानून की रक्षा, माह-ए-रमजानः ईद पर सेवई खिलाने की है परंपरा, आपसी सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP@11AM

TOP TEN NEWS
झारखंड की बड़ी खबरें

By

Published : May 1, 2022, 10:57 AM IST

  • महीने की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि कर दी गई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई है.

  • उन्नाव की एक और बेटी : नौकरी के पहले दिन ही नर्सिंग होम में नर्स की हत्या, रिश्तेदार बोले- 'रेप भी हुआ'

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन हॉस्पिटल में शुक्रवार को नौकरी ज्वॉइन करने वाली नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला. पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

  • जम्मू से लेकर पश्चिम बंगाल तक रही लू की स्थिति, अगले 24 घंटे रहें सतर्क

अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम और उत्तरी राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली और तेलंगाना, झारखंड, बिहार, आंतरिक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है.

  • अक्षय तृतीया पर बन रहे दो शुभ योग, नई शुरुआत के लिए खास है यह दिन

3 मई (मंगलवार) को अक्षय तृतीया है. इस बार अक्षय तृतीया तिथि को सूर्य, चंद्रमा, शुक्र उच्च राशि और गुरु शनि अपनी ही राशि में रहेंगे. शोभन और मातंग नाम के दो शुभ योग भी बन रहे हैं. ज्योतिषचार्यों का मानना है कि अगर इस तिथि को किसी काम की शुरुआत करते हैं या कोई नई चीज खरीदते हैं तो उसका लाभ लंबे समय तक मिलेगा.

  • ईडी की बड़ी कार्रवाई, फेमा के तहत शाओमी के 5551 करोड़ रुपये अटैच

वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड शाओमी (Xiaomi) पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत शाओमी के 5551.27 करोड़ रुपये अटैच किए हैं (ED attaches over 5551 cr of Xiaomi).

  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस: झारखंड में श्रम विभाग में अधिकारियों की भारी कमी, कौन करेगा कानून की रक्षा

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भलें हीं मजदूरों के संवैधानिक अधिकार पर लंबी चौड़ी बातें की जाती हों मगर हकीकत यह है कि श्रम कानून की रक्षा करनेवाले अधिकारियों की झारखंड में भारी कमी है. ऐसे में श्रम कानून का कैसे मजबूती से पालन होता होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.

  • भारत में 2022 के अंत तक इतिहास बन जाएगा कालाजार, राष्ट्रीय समीक्षा बैठक में उन्मूलन के लिए रखा गया लक्ष्य

साल 2022 तक देश को कालाजार मुक्त बनाने के लिए कालाजार उन्मूलन की राष्ट्रीय समीक्षा बैठक संपन्न हो गई है. दो दिवसीय बैठक में कालाजार उन्मूलन के लिए हुए काम की समीक्षा की गई. इस बैठक में चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए.

  • जनरल मनोज पांडे ने थलसेना प्रमुख का पदभार संभाला

जनरल मनोज पांडे ने नए थलसेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभाल लिया. उन्होंने जनरल एमएम नरवणे की जगह ली है. सेना प्रमुख के रूप में, उन्हें थिएटर कमांड को तैयार करने की सरकार की योजना पर नौसेना और वायु सेना के साथ समन्वय करना होगा.

  • माह-ए-रमजानः ईद पर सेवई खिलाने की है परंपरा, आपसी सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक

माह-ए-रमजान का पाक महीना चल रहा है. मुस्लिम धर्मावलंबी इस महीने में रोजा रखते हैं. ईद के साथ ही रमजान का महीना समाप्त हो जाता है. ईद के दिन लोग एक-दूसरे को दावत पर बुलाते हैं. इस दावत में सबसे खास व्यंजन होता है वो है सेवई

ABOUT THE AUTHOR

...view details