झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@5PM: धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, झरिया के लोगों में नराजगी, जानिए वजह, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर ट्रक में लगी आग, करंट में चालक की मौत, बोकारो के सहारा इंडिया जोनल कार्यालय में निवेशकों का धरना प्रदर्शन, पैसे लौटाने की मांग, धनबाद में मोहल्ले में शराब दुकान खोलने का विरोध, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता 2022 में भाग लेने भोपाल पहुंची झारखंड की टीम, 7 मई को पहला मैच, बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी में युवक की मौत, आजसू ने की जांच की मांग, धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, झरिया के लोगों में नराजगी, जानिए वजह...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

Top10@5PM
Top10@5PM

By

Published : May 4, 2022, 5:06 PM IST

  • हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर ट्रक में लगी आग, करंट में चालक की मौत

दुमका जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक ट्रक में आग लग गई. वही करंट से ट्रक चालक की मौत हो गई.

  • बोकारो के सहारा इंडिया जोनल कार्यालय में निवेशकों का धरना प्रदर्शन, पैसे लौटाने की मांग

बोकरो में सहारा इंडिया जोनल कार्यालय में निवेशकों ने धरना प्रदर्शन किया. मुश्किल समय में सहारा इंडिया से मदद नहीं मिलने की वजह से लोग नाराज थे. धरना के दौरान निदेशकों ने अपनी परेशानियों को साझा किया

  • VIDEO: धनबाद में मोहल्ले में शराब दुकान खोलने का विरोध, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

हीरापुर ज्ञान मुखर्जी रोड में रहने वाले लोगों ने मुहल्ले में सरकारी शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन (protest against opening of liquor shop) किया. सरकार और विभाग के इस फैसले से लोगों मे नराजगी है. स्थानीयों के विरोध के कारण आवंटित स्थल में शराब दुकान खोलने आए सेल्स कर्मी दुकान नहीं खोल पाए. विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके मुहल्ले में 50 से 80 सालों में कभी शराब दुकान नहीं खुली. अब अचानक से सरकारी शराब दुकान खोला जा रहा है. इसका पूरा मुहल्ले के लोग घोर विरोध करते है. यहां पर महिलाएं और बच्चे रहते हैं. ऐसी स्थिति में शराब दुकान खोला जाना उचित नहीं है. इसे लेकर डीसी को ज्ञापन देंगे. वहीं शराब दुकान के सेल्समैन ने कहा कि शराब दुकान उक्त स्थान में खोलने का निर्णय विभाग का है. विभाग जहां दुकान खोलेगी वहां उन्हें डियूटी करना होगा. इस संबंध में लोगों का विरोध है, तो अधिकारी इसपर निर्णय ले सकते है.

  • बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी में युवक की मौत, आजसू ने की जांच की मांग

धनबाद के बांसजोड़ा साकार माइंस जॉइन्ट वेंचर डेको कंपनी में दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी. मौत के घंटों बाद भी इसकी जानकारी प्रशासन या परिजनों को नहीं दी गई थी. मामले में आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने जांच की मांग की है. साथ कंपनी पर कई आरोप भी लगाए हैं.

  • धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, झरिया के लोगों में नराजगी, जानिए वजह

धनबाद-टाटा को जोड़ने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस(Swarnrekha Express) का परिचालन फिर से शुरु हो चुका है. लेकिन इसके पाथरडीह में ठहराव नहीं होने से झरिया के लोगों में नाराजगी है.

  • JAC EXAM 2022: क्लास 8th, 9th और 11th की परीक्षा 5 मई से होगी, जैक की तैयारी पूरी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 5 मई से शुरू होंगी. इसे लेकर जैक की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.

  • गिरिडीह में हुए सड़क हादसे में एक की मौत, हादसे के बाद बाइक सवार फरार

गिरिडीह के बगोदर में एक बाइक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. इस सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक पर सवार दो लोग फरार हो गए जबकि तीसरे को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

  • झारखंड कांग्रेस में मतभेद! कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक से तीन मंत्रियों ने बनाई दूरी

राजधानी रांची में झारखंड कांग्रेस कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे के अलावा प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता शामिल हैं. हालांकि इस बैठक में बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम और रामेश्वर उरांव नहीं पहुंचे.

  • पाकुड़ को हराभरा बनाने के लिए वन विभाग की तैयारी, लगाए जाएंगे दो लाख पौधे

पाकुड़ में वातावरण को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं. जिसके तहत जिला में करीब दो लाख पौधे लगाए जाएंगे. पाकुड़ के डीएफओ रजनीश कुमार ने इसकी विस्तृत जानकारी दी है.

  • राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता 2022 में भाग लेने भोपाल पहुंची झारखंड की टीम, 7 मई को पहला मैच

06 से 17 मई तक भोपाल में आयेजित होने वाली 12वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने के लिए झारखंड सीनियर महिला हॉकी टीम पहुंच चुकी है. झारखंड का पहला मैच 7 मई को है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details