झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: दुमका में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या, हेमंत सोरेन ने कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

रायपुर गए झारखंड के विधायक रांची लौटे, रिमझिम के बीच विधायक सर्किट हाउस पहुंचे, दुमका में दस दिन में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या, हेमंत सोरेन ने कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, साइरस मिस्त्री के निधन पर CM हेमंत सोरेन सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष, झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा हो तो हेमंत बनेंगे चैंपियन, झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीएम आवास से लेकर विधानसभा तक रहेगी पुलिस की निगरानी, ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 4, 2022, 9:01 PM IST

  • रायपुर गए झारखंड के विधायक रांची लौटे, रिमझिम के बीच विधायक सर्किट हाउस पहुंचे

रायपुर गए झारखंड के विधायक मेफेयर रिसॉर्ट से रांची लौट आए हैं. उनकी फ्लाइट ने शाम 4.10 बचे रांची एयरपोर्ट पर लैंड किया. यहां से विधायक रांची सर्किट हाउस रवाना हुए. यहीं से सभी विधायक विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने जाएंगे. सीएम हेमंत सोरेन भी सर्किट हाउस पहुंचे थे. उन्होंने विधायकों से मुलाकात की.

  • दुमका में दस दिन में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या, हेमंत सोरेन ने कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसी घटनाएं बोलकर नहीं आती हैं. ऐसी घटनाएं तो होती रहती हैं. हालांकि इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में उनकी जो भी सोच है उसे पहले ही बता दिया गया है.

  • साइरस मिस्त्री के निधन पर CM हेमंत सोरेन सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (former chairman of Tata Group Cyrus Mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया. वह 54 साल के थे. उनके निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताते हुए कहा कि उनके निधन से उद्योग और व्यापार जगत को बड़ी क्षति पहुंची है. वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी शोक व्यक्त किया.

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष, झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा हो तो हेमंत बनेंगे चैंपियन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन पर कटाक्ष किया है. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा हो तो हेमंत चैंपियन बनेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने विधानसभा के विशेष सत्र पर कहा कि पता नहीं किसने कहा कि सरकार को सदन का विश्वास नहीं प्राप्त है, जो मुख्यमंत्री विश्वास मत प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.

  • झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीएम आवास से लेकर विधानसभा तक रहेगी पुलिस की निगरानी

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (special session of Jharkhand Assembly) सोमवार को आहूत किया गया है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं (Tight security arrangements during special session). इस दौरान सीएम आवास से लेकर विधानसभा तक पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी.

  • सीएम आवास पहुंचकर सहायक पुलिसकर्मियों ने हेमंत सोरेन का जताया आभार, मुख्यमंत्री ने स्थाई करने का दिया आश्वासन

रघुवर दास के कार्यकाल में 5 वर्षो के लिए 2500 सहायक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हुई थी. पांच वर्ष पूरा होने के बाद भी हेमंत सरकार ने इन्हें 01 साल का विस्तार दिया है. इसके बाद से ही सहायक पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है. इसके बाद ही ये सीएम आवास पहुंचे और हेमंत सोरेन को धन्यावाद दिया (Assistant policemen expressed their gratitude).

  • Cyrus Mistry died : सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत

सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत हो गई है. टाटा ग्रुप ने 24 अक्टूबर 2016 को साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया था.

  • LIVE UPDATES: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर निकले UPA विधायक, कचहरी चौक स्थित सर्किट हाउस पहुंचे सीएम

काफी देर तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रहने के बाद आखिरकार सभी विधायक बाहर निकले और बस में बैठ कर रवाना हो गए. माना जा रहा है कि सभी विधायक कचहरी चौक स्थित सर्किट हाउस में रहेंगे. सीएम हेमंत सोरेन पहले ही वहां पहुंच चुके हैं.

  • विधानसभा के विशेष सत्र पर रहस्य गहराया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- इंतजार कीजिए अभी तो कई घंटे बाकी, कुतर दिए जाएंगे जाल

पांच सितंबर सोमवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित किए जा रहे झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र पर रहस्य गहराता जा रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विशेष सत्र पर बयान दिया, लेकिन उसने रहस्य और बढ़ा दिया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

  • हेमंत के मंत्री ने किया साफ, विशेष सत्र में विश्वासमत से पहले इन मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड में महागठबंधन की सरकार आक्रामक बैटिंग करने के मूड में दिख रही है. वहीं एक के बाद एक कैबिनेट में जो प्रस्ताव पारित हुए हैं. वहीं झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र (special session of jharkhand assembly) के दौरान भी कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details