झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@09PM: खूंटी में ट्रिपल मर्डर, चार किमी तक पुलिसकर्मियों ने कंधे पर ढोया शव, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - मुरुमातु दलित बस्ती

खूंटी में ट्रिपल मर्डरः चार किमी तक पुलिसकर्मियों ने कंधे पर ढोया शव,झारखंड सरकार ने हाई स्कूल शिक्षक की नियुक्ति का लिया फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश झारखंड सरकार की सुखाड़ पर हाई लेवल बैठक, सूखाग्रस्त क्षेत्र में किसानों को रोजगार से जोड़ने पर मंथन, मुरुमातु दलित बस्ती उजाड़ने के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने लिया संज्ञान, शानिवार को पीड़ितों से करेगी मुलाकात.....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@09PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 2, 2022, 9:03 PM IST

  • खूंटी में ट्रिपल मर्डरः चार किमी तक पुलिसकर्मियों ने कंधे पर ढोया शव, दहशत में पुरुष छोड़ भागे हैं गांव

खूंटी ट्रिपल मर्डर (Blind Triple Murder Khunti) से सनसनी फैल गई है. अतिनक्सल प्रभावित और अति पिछड़े गांव कोदेलेबे में पहले तो घटना को छिपाने की भरपूर कोशिश की गई और जब सूचना मिलने पर 40 घंटे बाद पुलिस पहुंची तो लाश गांव में ही पड़ी थी और गांव के पुरुष गांव छोड़कर गायब थे. पुलिसकर्मियों को किसी तरह कंधे पर चार किलोमीटर तक शवों को ढोकर सड़क तक पहुंचाना पड़ा.

  • झारखंड सरकार ने हाई स्कूल शिक्षक की नियुक्ति का लिया फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

झारखंड में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2016 में सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले के बाद राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शीघ्र सफल अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग शुरू करें.

  • पेट्रोल से जली नाबालिग की मौत के बाद शहर में था तनाव, सरकारी पंडाल में थाना प्रभारी लगाने लगे ठुमके, हुए सस्पेंड

30 अगस्त को पेट्रोल से जली नाबालिग की मौत के बाद दुमका में तनाव था. इस तनाव के बीच शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी(Shikaripada police station in charge Arvid kumar) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी डांस करते दिख रहे हैं. खास बात ये है कि जहां वे डांस कर रहे हैं वहां कुछ देर पहले ही सरकारी कार्यक्रम हुआ था. उसे इसलिए जल्दी खत्म कर दिया गया था क्योंकि पेट्रोल से जलाई गई नाबालिग की मौत के बाद पूरे शहर में तनाव था.

  • सुखाड़ पर झारखंड सरकार की हाई लेवल बैठक, सूखाग्रस्त क्षेत्र में किसानों को रोजगार से जोड़ने पर मंथन

सुखाड़ पर हाई लेवल बैठक (high level meeting on drought )प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को हुई. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन, कृषि मंत्री बादल और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य मोअज्जिज लोगों ने सूखाग्रस्त क्षेत्र में किसानों को रोजगार से जोड़ने पर मंथन किया.

  • पब्लिक का दिल जीतने के फैसलों की झड़ी से अटकलों का बाजार गर्म, ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले से जोड़े जा रहे तार

झारखंड सरकार गठन के करीब तीन साल होने को हैं. इस बीच झारखंड सरकार एक के बाद एक पब्लिक का दिल जीतने वाले फैसले ले रही है, जिसे हेमंत सोरेन के मास्टर स्ट्रोक बताए जा रहे हैं. इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

  • मुरुमातु दलित बस्ती उजाड़ने के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने लिया संज्ञान, शानिवार को पीड़ितों से करेगी मुलाकात

मुरुमातु दलित बस्ती उजाड़ने (Murumatu Dalit habitation demolition case) मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने लिया संज्ञान है. आयोग की एक टीम शानिवार को घटनास्थल का दौरा करेगी और पीड़ितों से मुलाकत करेंगी.

  • सरायकेला के कुचाई में एनकाउंटर, दो नक्सली ढेर

सरायकेला के कुचाई में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं. जिसमें एक महिला भी शामिल है.

  • विधानसभा के विशेष सत्र में नहीं आएगा कोई बिल, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने बताया फिर क्यों बुलाया सत्र

शिक्षक दिवस पर झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (Special session of Jharkhand Assembly on Teachers Day) बुलाया जा रहा है. पांच सितंबर को आहुत विधानसभा के विशेष सत्र में कोई नया बिल नहीं आएगा. फिर विशेष सत्र क्यों बुलाया गया, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इसके पीछे का मकसद बताया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • झारखंड हाई कोर्ट का आदेशः रूपेश हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई

हजारीबाग के रूपेश हत्याकांड की जांच (Rupesh murder case) सीबीआई करेगी. न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने मामले पर सुनवाई की. जिसमें कोर्ट ने जांच की प्रगति संतोषजनक नहीं पाया, इसके बाद हत्याकांड की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया (CBI will investigate Rupesh murder case) है.

  • कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए थरूर ने की मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग

शशि थरूर ने ऐसे समय में पत्र लिखे हैं जब मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ रही है और पार्टी के भीतर इस पर बहस तेज हो गयी है. सूत्रों ने बताया कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थरूर ने मिस्त्री को पत्र लिखा और मतदाता सूची प्रकाशित करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details