झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@5PM: भूपेश बघेल का भाजपा पर वार, झारखंड में प्रजातंत्र का चीरहरण, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - दलित बस्ती उजाड़ने का मामला

Jharkhand Political Crisis: निर्वाचन आयोग से आई चिट्ठी में क्या है, जानने के लिए राज्यपाल से मिलेगा यूपीए का प्रतिनिधमंडल, Jharkhand Political Crisis: भूपेश बघेल का भाजपा पर वार, झारखंड में प्रजातंत्र का चीरहरण, महीने के पहले दिन इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए क्या हैं नए रेट?, झारखंड कैबिनेट की मीटिंग, सीएम हेमंत सोरेन ले सकते हैं बड़ा फैसला...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10 at 5PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 9:00 PM IST

  • Jharkhand Political Crisis: निर्वाचन आयोग से आई चिट्ठी में क्या है, जानने के लिए राज्यपाल से मिलेगा यूपीए का प्रतिनिधमंडल

झारखंड राजद कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा है कि राज्यपाल को चाहिए कि पब्लिक डोमेन में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र को सार्वजनिक करें. क्योंकि राज्य की जनता की टकटकी इस ओर लगी है.

  • Jharkhand Political Crisis: भूपेश बघेल का भाजपा पर वार, झारखंड में प्रजातंत्र का चीरहरण

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का झारखंड सियासी संकट (Jharkhand Political Crisis) पर बड़ा बयान आया है. भूपेश बघेल ने कहा है कि झारखंड में प्रजातंत्र का चीरहरण हो रहा है.

  • पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई, हाई कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका (Bail Plea of IAS Pooja Singhal) पर सुनवाई हुई, जिसमें हाई कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है. अब मामले की सुनवाई 2 सप्ताह बाद होगी.

  • दलित बस्ती उजाड़ने का मामला: पलामू जिला प्रशासन ने तैयार की रिपोर्ट, मुख्य सचिव और राज्यपाल को भेजने की तैयारी

पलामू में दलित बस्ती उजाड़ने के मामले में जिला प्रशासन ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है (Report in case of demolition of Dalit habitation). अब ये रिपोर्ट पलामू प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से मुख्यसचिव और राज्यपाल को भेजी जाएगी.

  • महीने के पहले दिन इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए क्या हैं नए रेट?

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई. 1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ लगभग देश के हर कोने में मिलेगा.

  • झारखंड कैबिनेट की मीटिंग, सीएम हेमंत सोरेन ले सकते हैं बड़ा फैसला

रांची में झारखंड कैबिनेट की मीटिंग(jharkhand cabinet meeting) आज होगी. संभावना जताई जा रही है कि मीटिंग से कोई बड़ा फैसला निकलकर सामने आ सकता है.

  • निर्वाचन आयोग से आई चिट्ठी में क्या है, सार्वजनिक करें राज्यपालः राजद

झारखंड राजद कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा है कि राज्यपाल को चाहिए कि पब्लिक डोमेन में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र को सार्वजनिक करें. क्योंकि राज्य की जनता की टकटकी इस ओर लगी है.

  • विधायक कैश कांडः 5 सितंबर को विधानसभा न्यायाधिकरण में होगी सुनवाई

कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों के मामले में आज विधानसभा न्यायाधिकरण(assembly tribunal) में सुनवाई हुई. अगली सुनवाई 5 सितंबर को दोपहर 1.15 बजे होगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता ने इसकी लिखित शिकायत की थी.

  • टीएसपीसी जोनल कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार, पुलिस से लूटी इंसास और अमेरिकी सेना की रायफल बरामद

चतरा पुलिस द्वारा नक्सली संगठन टीएसपीसी जोनल कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार (Chatra TSPC Naxalite Veerappan arrested) कर लिया गया है. इसके पास से पुलिस से लूटी हुई इंसास और अमेरिकी सेना की रायफल और कारतूस बरामद की गयी है. सिमरिया थाना क्षेत्र (Simaria police station) के कासियातू जंगल से नक्सली जोनल कमांडर की गिरफ्तारी हुई है.

  • दुमका में धारा 144 में ढील, शहरी क्षेत्र और जरुआडीह मोहल्ले में निषेधाज्ञा रहेगा जारी

दुमका में धारा 144 में ढील दी गयी है. लेकिन शहरी क्षेत्र और जरुआडीह मोहल्ले में निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगा (Dumka Section 144 will be effective). इधर बाल कल्याण समिति ने एडवाइजरी जारी (Child Welfare Committee issues advisory) कर आम लोगों और मीडिया से अपील करते हुए कहा कि दुमका की पीड़िता का नाम, पहचान उजागर ना करें.

Last Updated : Sep 1, 2022, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details