झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@09PM: रायपुर से रांची वापस लौटे झारखंड के मंत्री, कैबिनेट मीटिंग में होंगे शामिल, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - हेमंत सोरेन का रायपुर दौरा कैंसल

रायपुर से रांची वापस लौटे झारखंड के मंत्री, कैबिनेट मीटिंग में होंगे शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने की सीएम की प्रशंसा, काजल को दिल्ली ले जाने का किया स्वागत, हेमंत सोरेन का रायपुर दौरा कैंसल: रांची से रायपुर तक बढ़ी गहमागहमी, चार मंत्री रांची रवाना, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल सुरक्षा मामले पर हाईकोर्ट सख्त, कहा-सुरक्षा के इंतजाम करें डीजीपी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@09PM.

top ten news jharkhand
top ten news jharkhand

By

Published : Aug 31, 2022, 9:01 PM IST

  • Jharkhand political crisis रायपुर से रांची वापस लौटे झारखंड के मंत्री, कैबिनेट मीटिंग में होंगे शामिल

रायपुर मेफेयर में रुके चार मंत्रियों को लेकर मंत्री सत्यानंद भोक्ता वापस रांची लौट आए हैं. जहां मंत्री गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेंगे.

  • पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने की सीएम की प्रशंसा, काजल को दिल्ली ले जाने का किया स्वागत

बुधवार को रिम्स के सर्जरी वार्ड में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सुनीता खाखा से मिलने पहुंचे.भाजपा महिला नेता पर उसको प्रताड़ित करने का आरोप है.

  • अब असाध्य रोग में 10 लाख मिलेगी सहायता राशि, रंका को डिग्री कॉलेज की सौगात

एक तरफ झारखंड राजनीतिक संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ताबड़तोड़ बडे-बड़े फैसले ले रहे हैं. सीएम ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना (Chief Minister Critical Illness Treatment Scheme) के तहत सहायता राशि को 10 लाख तक बढ़ा दिया है.

  • हेमंत सोरेन का रायपुर दौरा कैंसल: रांची से रायपुर तक बढ़ी गहमागहमी, चार मंत्री रांची रवाना

झारखंड में सरकार पर संकट के बादल छाए हैं.सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द वाले मामले को लेकर पूरी कैबिनेट और विधायक रायपुर में डेरा डाले है. इस बीच बड़ी खबर है कि रायपुर से झारखंड के चार मंत्री रांची रवाना हो गए हैं. इन मंत्रियों को रायपुर एयरपोर्ट पर लेने के लिए मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे थे. सत्यानंद भोक्ता के साथ प्रदीप यादव भी थे. प्रदीप यादव यहां विधायकों के साथ रायपुर में रुकेंगे.

  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल सुरक्षा मामले पर हाईकोर्ट सख्त, कहा-सुरक्षा के इंतजाम करें डीजीपी

रांची नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा के मामले में जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में (High Court on National Law University Girls Hostel security case) सुनवाई हुई. इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया और डीजीपी को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए.

  • बीजेपी नेता ने आदिवासी महिला को बंधक बनाकर किया प्रताड़ित, मन की बात और ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री क्यों हैं चुप: कांग्रेस

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा कि बीजेपी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की संयोजक ने आदिवासी महिला सुनीता खाखा के साथ कुकृत्य किया है. लेकिन प्रधानमंत्री चुप है.

  • राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने अंकिता मर्डर केस की ली जानकारी, एनसीडब्ल्यू की टीम पहुंची थी दुमका

राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) की टीम बुधवार को दुमका पहुंची. एनसीडब्ल्यू की टीम ने दुमका में अंकिता मर्डर केस मामले में मृतका के परिजनों से मुलाकात की और घटनास्थल का मुआयना किया.

  • सीमा पात्रा को मिले कड़ी सजा, पीड़िता सुनीता की गुहार

रिटायर्ड आईएएस की पत्नी के जुल्म की शिकार हुई सुनीता खाखा (Tribal girl Sunita Khakha ) का रिम्स में इलाज चल रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने आरोपी सीमा पात्रा को कड़ी सजा देने की मांग की है.

  • नौकरानी को मारा, दांत तोड़े, तवे से दागा, गिरफ्तारी के बाद चिल्लाती रही- मैं बेकसूर, मुझे फंसाया गया

अपने घरेलू नौकरानी को बंधक बनाकर रखने और उसके साथ अमानवीय तरीके से यातना देने के मामले में बीजेपी की पूर्व नेत्री सीमा पात्रा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में जब पुलिस सीमा को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी तो सीमा लगातार अपने आपको बेकसूर बता रही थी (Seema patra clarification in Assaulting case of her maid).

  • रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, नौकरानी के साथ की थी हैवानियत

नौकरानी को प्रताड़ित करने वाली रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा नेता सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह रांची से बाहर भागने की फिराक में थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details