- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा हेमंत सोरेन अक्षम मुख्यमंत्री, बबुआ ने जल जंगल जमीन कर दिया माफिया के हवाले
धनबाद में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर करारा प्रहार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने यहां मीडिया से कहा कि हेमंत सोरेन अक्षम मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने जल जंगल जमीन माफिया के हवाले कर दिया. वहीं सियासी उठापटक पर कहा कि भाजपा वेट एंड वाच की स्थिति में है. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन से इस्तीफा मांगा. कहा कि जेएमएम किसी और नेता को सीएम बनाए.
- धनबाद में वज्रपात से युवक की मौत, आठ झुलसे
धनबाद में फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात की घटना हो गई. इस दौरान पेड़ के नीचे खड़े फुटबॉल मैच देखने आए लोग वज्रपात में झुलस गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग झुलस गए. वहीं इस साल झारखंड में वज्रपात से मरने वालों की संख्या 67 से अधिक हो चुकी है.
- अंकिता हत्या मामला, दुमका में धारा 144 लागू, BJP ने सीएम हेमंत का फूंका पुतला, सोशल मीडिया पर भी आक्रोश
एकतफा प्यार में अंकिता की जलाकर हत्या करने के मामले में दुमका में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. रविवार को बीजेपी ने विरोध मार्च निकाला और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. सोमवार को भी दुमका में बंद का आह्वान किया गया है. प्रशासन ने एहतियातन इलाके में धारा 144 लगा दिया है. वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और सांसद निशिकांत दुबे ने भी सोशल मीडिया पर आक्रोश जाहिर करते हुए सीएम हेमंत सोरेन को घेरा है.
- लुईस मरांडी ने हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था बताया फेल, कहा ठगा सा महसूस कर रही संथाल की जनता
मधुबन में तीन दिवसीय भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. यहां भाजपा नेत्री और दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली लुईस मरांडी ने हेमंत की सरकार में कानून व्यवस्था को फेल बताया है. इसके ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि संथाल की जनता इस सरकार में खुद को ठगा महसूस कर रही हैं.
- झारखंड की सियासत में बज रही सीटी, सीएम हेमंत पर निशिकांत के वार पर बन्ना गुप्ता का पलटवार
सीएम हेमंत सोरेन ने लतरातू में कई बार सीटी बजायी थी. जिसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बेहद तल्ख टिप्पणी की. रविवार को उन्होंने एक बार फिर से सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर शेयर करते हुए टिप्पणी की है. इस पर बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि झारखंड में हर तरफ संगीत ही संगीत है.
- ...और इस तरह ढह गया नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर, खूब बजी तालियां