झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर हाई कोर्ट नाराज, कहा- 11 साल बीत गए कितने एसपी आए-गए, लेकिन नहीं सुलझा मसला, युवती से मोबाइल छीन कर भाग रहे स्नैचर की जमकर हुई धुनाई, अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ बयान के बाद फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती नजरबंद, बच्चू यादव 6 दिन की ईडी रिमांड पर, CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का है करीबी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news jharkhand
top ten news jharkhand

By

Published : Aug 5, 2022, 9:01 PM IST

  • झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर हाई कोर्ट नाराज, कहा- 11 साल बीत गए कितने एसपी आए-गए, लेकिन नहीं सुलझा मसला

गिरिडीह लापता लड़की मामले में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई हुई. कोर्ट ने झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी (Working style of Jharkhand Police) जताई है.

  • युवती से मोबाइल छीन कर भाग रहे स्नैचर की जमकर हुई धुनाई, देखें VIDEO

रांची में लोगों ने एक झपटमार को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी (People beat up snatcher in Ranchi). पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. छपटमार लड़की से मोबाइल और ईयर फोन छीन कर भाग रहा था.

  • जहरीली शराब से होने वाली क्षतिपूर्ति के लिए जाना होगा कोर्ट, विपक्ष ने उठाए सवाल

झारखंड में नकली शराब (Spurious liquor In Jharkhand) से अब अगर कोई बीमार होता है या फिर उसकी मौत होती है तो उसका मुआवजा पाने के लिए कोर्ट जाना पड़ेगा. कोर्ट के आदेश के बाद ही बीमार होने पर 5 लाख और मौत होने पर 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. सरकार के नए फैसले का विपक्ष ने विरोध किया है.

  • अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ बयान के बाद फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती नजरबंद

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने की तीसरी वर्षगांठ पर फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट कर यह दावा किया है. हालांकि, पुलिस ने नेताओं को नजरबंद किए जाने से इनकार किया है.

  • बच्चू यादव 6 दिन की ईडी रिमांड पर, CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का है करीबी

CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जिसमें ईडी की स्पेशल कोर्ट (ED special court ) ने बच्चू यादव को 6 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया ( Bacchu Yadav on ED remand for six days).

  • आपराधिक मामलों में सांसदों को कोई विशेषाधिकार नहीं: सभापति नायडू

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि आपराधिक मामलों में सांसदों को कोई विशेषाधिकार नहीं मिला हुआ है. उच्च सदन के सदस्यों को सिविल मामलों में जरूर कुछ विशेषाधिकार मिले हुए हैं.

  • रिनपास में मरीजों के भोजन में मरा चूहा, अस्पताल में मची खलबली

राज्य के सरकारी अस्पतालों में आए दिन लापरवाही का आलम देखने को मिलता है. अब ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी के नामी सरकारी अस्पताल रिनपास में. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • हेमंत मंत्रिमंडल में क्या बदलेगा कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का चेहरा, जानिए किन-किन चेहरों पर लग सकता है दांव

राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) की ओर से किए गए क्रॉस वोटिंग और फिर पश्चिम बंगाल में पैसे से साथ तीन विधायकों की गिरफ्तारी. इस घटना के बाद हेमंत कैबिनेट (Hemant cabinet) में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की चेहरे बदले जाने की संभावना जताई जा रही है.

  • Congress Protest In Ranchi: राजभवन का घेराव करने पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता गिरफ्तार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर पार्टी देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में रांची में कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress Protest In Ranchi) देखने को मिला. राजभवन का घेराव करने पहुंचे (protested at Raj Bhavan) झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई नेता गिरफ्तार (Many leaders arrested) कर लिए गए हैं.

  • सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद से ईडी की लगातार तीसरे दिन पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering ) मामले में ईडी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर से पूछताछ कर रही है. लगातार तीन दिन से अभिषेक प्रसाद से औसतन 9 घंटे ईडी पूछताछ कर रही है. कई कंपनियों के गठन व उनके स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया के संबंध में कंपनी ने उनसे जानकारी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details