रांची में चल रहा था ब्राउन शुगर का कारोबार, ऑर्डर के बाद होती थी होम डिलीवरी, 6 गिरफ्तार
रांची में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का कारोबर करने वाले छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशे के तस्करों के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की गई है. इसके अलावा ब्राउन शुगर पैकिंग से संबंधित सामान और इस्तेमाल किए जाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
कोडरमा में दिखा लुप्त हो रहे गिद्धों का झुंड, संरक्षण में जुटा वन विभाग
कोडरमा हजारीबाग रेलवे लाइन से सटे एक खास भूभाग में बड़ी संख्या में गिद्धों का झुंड दिखाई देने के बाद उसके संरक्षण में वन विभाग जुड़ गया है. कोडरमा वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार और हजारीबाग से आए वन संरक्षण पदाधिकारी अजित कुमार सिंह ने गिद्ध के झुंड वाले इलाके का भ्रमण किया और वहां मौजूद गिद्धों की संख्या को लेकर आकलन किया.
SPECIAL: रेल परिचालन पर निर्भर आजीविका चलाने वाले लोगों की हालत दयनीय
कोरोना संक्रमण के बाद से ट्रेनें बंद पड़ी हैं. ऐसे में कुलियों, ठेला व्यापारियों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. अब इन लोगों को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है, जब स्टेशनों पर इंजनों की सिटी दोबारा गूंजेगी.
लिव इन रिलेशनशिप वाली पार्टनर की नाबालिग बेटी के साथ करता था दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची के सदर थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी किशोर बड़ाइक ने उस नाबालिग से दुष्कर्म किया है, जिसकी मां उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.
झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 85,400 संक्रमित, 729 लोगों की मौत
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 85,400 पहुंच गया है. इनमें कुल 73,428 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 729 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 736 मरीज मिले.