झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

03 सितंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - news today jharkhand

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के तीसरे एनुअल लीडरशिप समिट का आज आयोजन हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट में आज लोन मोरटोरियम मामले में सुनवाई होगी. कोरोना के रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार की एक टीम आज झारखंड आ रही है. आज झारखंड हाई कोर्ट में साइबर मामलों के कई अपराधियों की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए देखें न्यूज टुडे.

top 10 news of jharkhand
03 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 3, 2020, 7:01 AM IST

रांची: झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

03 सितंबर की 10 बड़ी खबरें
  • यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के तीसरे एनुअल लीडरशिप समिट का आज आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य भाषण देंगे.
  • सुप्रीम कोर्ट में आज लोन मोरटोरियम मामले में सुनवाई होगी. RBI की तरफ से शुरू किए गए लोन मोरटोरियम पर ब्याज माफी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कुछ याचिका दायर की गई है. जिस पर यह सुनवाई हो रही है. याचिकाकर्ताओं की मांग है कि लोन मोरटोरियम के दौरान उन्हें EMI ना चुकाने की जो छूट दी गई थी उस पर ब्याज ना वसूला जाए.
  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) आज एनडीए में शामिल होगी. जीतन राम मांझी इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल के रूप में चुनाव मैदान में उतरेगी. 'हम' के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बुधवार को बताया था कि गुरूवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा NDA का हिस्सा बनेगी, इसकी घोषणा जीतन राम मांझी खुद करेंगे.
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने वाईएसआर कांग्रेस की मान्यता खत्म करने के संबंधी दायर याचिका पर आज जवाब दाखिल करने का अंतिम दिन है. जस्टिस जयंत नाथ की बेंच ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करते हुए 3 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. याचिका अन्ना वाईएसआर कांग्रेस ने दायर किया था. याचिकाकर्ता की ओर से वकील मीनाक्षी अरोड़ा और विपिन नायर ने कहा कि अन्ना वाईएसआर कांग्रेस पार्टी एक रजिस्टर्ड पार्टी है. इस पार्टी का रजिस्ट्रेशन 29 सितंबर 2015 को किया गया था.
  • कोरोना के रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार की एक टीम आज झारखंड आ रही है. यह टीम रांची, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम में 10 दिनों तक रह कर जिले में अवस्थिति कोविड सेंटरों के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण करेगी.
  • झारखंड के आंगनबाड़ी कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा. शुक्रवार को भी की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पोषण सखियों ने कई जिलों में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया था. जनवरी 2018 में किए गए समझौते को लागू नहीं करने के कारण आंगनबाड़ी कर्मचारी आक्रोशित हैं.
  • आज झारखंड हाई कोर्ट में साइबर मामलों के कई अपराधियों की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इसे लेकर जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत में याचिका सूचीबद्ध है.
  • आज झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दी चेतावनी दी है और लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है.
  • दिल्ली नगर निगम के ग्रुप डी के सभी कर्मचारी आज हड़ताल पर जा सकते हैं. वे अपनी कई मांगों को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.
  • दिल्ली हाई कोर्ट फारुख को दिल्ली दंगों में मिली जमानत पर आज फैसला कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details