झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री का ध्यान अपनी छवि बनाने पर केंद्रित है. रांची में ईडी के एक ऑफिसर निकले कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर हुआ सील. रांची में झारखंड विधानसभा सचिवालय 5 दिनों के लिए सील. खूंटी डीएसई और शिक्षकों का विवाद गहराया, 5 शिक्षकों को किया गया शो कॉज. जमशेदपुर में डाक विभाग ने की खास तैयारियां, राखी बुकिंग के लिए खोले तीन अतिरिक्त काउंटर. सचिन पायलट को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर नहीं लगाई रोक. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़िए Top 10 @3PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 23, 2020, 3:00 PM IST

  • प्रधानमंत्री का ध्यान अपनी छवि बनाने पर केंद्रित : राहुल

चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर राहुल गांधी ने अपनी वीडियो सीरीज का एक और क्लिप जारी किया है. राहुल ने चीन की सामरिक रणनीति को लेकर भी बात की है. इसमें राहुल ने पीएम पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी छवि बनाने में लगे हुए हैं. बाकी संस्थाएं भी इसी काम में व्यस्त हैं.

  • रांची में ईडी के एक ऑफिसर निकले कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर हुआ सील

रांचीः राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. 300 के करीब पुलिस वाले भी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. अब ताजा मामला जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय का है. रांची में प्रवर्तन निदेशालय के एक अफसर के कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद ईडी दफ्तर में खलबली मची हुई है।

  • रांचीः झारखंड विधानसभा सचिवालय 5 दिनों के लिए सील

प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए झारखंड विधान सभा सचिवालय को 27 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है. इस बाबत गुरुवार को जारी हुई अधिसूचना के अनुसार 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच पड़ने वाले तीन कार्य दिवस के दौरान झारखंड विधान सभा सचिवालय सील रहेगा.

  • खूंटीः DSE और शिक्षकों का विवाद गहराया, 5 शिक्षकों को किया गया शो कॉज

खूंटी में शिक्षकों और डीएसई के बीच हुआ विवाद गहराता जा रहा है. गुरुवार को डीएसई महेंद्र पांडे ने गलत खबर प्रकाशित कराने और सोशल मीडिया में झूठी खबर वायरल कराने को लेकर पांच शिक्षकों को शो कॉज जारी किया.

  • जमशेदपुरः डाक विभाग ने की खास तैयारियां, राखी बुकिंग के लिए खोले तीन अतिरिक्त काउंटर

रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर जमशेदपुर के डाक विभाग ने खास तैयारियां कर रखी है. दरअसल, विभाग ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए राखी की बुकिंग के लिए तीन अतिरिक्त काउंटर खोल रखे हैं.

  • सचिन पायलट को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर नहीं लगाई रोक

हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष की याचिका पर 27 जुलाई को सुनवाई. अयोग्य ठहराने की कार्रवाई को 24 जुलाई तक रोकने के लिए कहने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली विधानसभा अध्यक्ष की याचिका पर विस्तृत सुनवाई की जरूरत है.

  • 181 सेवा बंद किए जाने पर भाजपा ने उठाया सवाल, सरकार से किया फैसला वापस लेने की मांग

झारखंड सरकार के 181 सेवा बंद करने के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है और सरकार से इस सेवा को चालू करने की मांग की है. जमशेदपुर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह सरकार दुर्भावना से प्रेरित होकर काम कर रही है.

  • युवक का एटीएम लेकर साइबर अपराधी निकालते थे ठगी का पैसा, चार गिरफ्तार, 4 फरार

साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसके बावजूद अपराधी अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों ने अपना जुर्म कबूल किया है. वहीं दो अपराधी भागने में सफल रहा.

  • एक स्कूल लीडर स्कूल के रूप में होगा विकसित, जिला शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

सरायकेला में विभिन्न पंचायतों से कुल 136 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है. जहां एक स्कूल को लीडरशिप स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा, राज्य कार्यालय की ओर से दिए गए मापदंडों के आधार पर चिन्हित किए गए विद्यालयों का मूल्यांकन किए जाने की तैयारी की जा रही है.

  • कोलेबिरा विधायक का विवादित बयान, कहा- प्रवासी मजदूर बाहर से कमाकर पैसे लाएंगे तो बढ़ेगी राज्य की आमदनी

सिमडेगा में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने प्रवासी मजदूरों को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रवासी मजदूर जब दूसरे राज्यों और बड़े शहरों में जाकर काम करेंगे और कमाये हुए पैसे लेकर वापस आयेंगे तो निश्चित तौर पर राज्य की आमदनी बढ़ेगी और इससे उस क्षेत्र का विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details