- भारत-अमेरिका सम्मेलन को संबोधित करेंगे पोम्पिओ, सीतारमण व जयशंकर
भारत-अमेरिका वर्चुअल सम्मेलन दुनियाभर में कोविड- 19 के बढ़ते प्रभाव और चीन की आक्रामक कार्रवाई के बीच हो रहा है जिसमें दोनों देशों और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य पर चर्चा होगी.
- कमर्शियल माइनिंग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, सीएम सोरेन ने किया धन्यवाद
रांची में मंगलवार को कमर्शियल माइनिंग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से इसपर जवाब मांगा है. वहीं, सीएम ने सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से कोल ब्लॉक की नीलामी के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए बनी सहमति के लिए धन्यवाद किया है.
- कोरोना इफेक्टः हजारीबाग में कल से 7 दिन का लॉकडाउन शुरु, जिले की सभी सीमाएं रहेंगी सील
हजारीबाग में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने निगम क्षेत्र में 15 जुलाई से अगले 7 दिन का लॉकडाउन की घोषणा की है. अगले सात दिनों तक पूरे निगम क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
- कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई कोविड अस्पतालों की संख्या
रांची में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ा दी है. स्वास्थ विभाग की तरफ से कोरोना इलाज के लिए 3 लेयर का अस्पताल बनाया गया है, जो मरीज ज्यादा गंभीर होंगे उन्हें डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा, जो सामान्य लक्षण वाले मरीज होंगे उन्हें डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और डेडीकेटेड कोविड केयर में भर्ती किया जायेगा.
- शादियों में सीमित मेहमानों के निमंत्रण से कार्ड व्यापारी परेशान, सरकार से लगा रहे राहत पैकेज की गुहार
सरकार ने लॉकडाउन के जरिए कोरोना महामारी को फैलने से रोकने की पहल की, लेकिन इस लॉकडाउन में आम जनजीवन के साथ उद्योग धंधे पर व्यापक असर पड़ा है. शादी के कार्ड का बाजार पूरी तरह ठप पड़ा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत शादी और पार्टी में मेहमानों के लिए सीमित संख्या का निर्धारण करने के बाद कॉर्ड के बाजार सन्नाटे में हैं. गाइडलाइन के मुताबिक शादी में 50 लोगों की संख्या निर्धारित की गई है. जमशेदपुर में शादी के कार्ड की 12 से 15 दुकान हैं, जो अलग-अलग क्षेत्र साकची, बिष्टुपर और जुगसलाई में हैं.
- 8 बाल मजदूरों को किया गया रेस्क्यू, बंगाल से झारखंड लाए जा रहे थे बच्चे