झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top 10 @ 7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबर

ईटीवी भारत पर पढ़ें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी, झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले, जानें 10 जून का अपडेट. जामताड़ा में मिला एक नया कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 27. धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज. चाईबासा में 7 करोना के मरीज ठीक होकर गए घर, संक्रमण के 16 मामले एक्टिव.

top 10 news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 10, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 7:21 PM IST

  • झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले, जानें 10 जून का अपडेट

झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में 93 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,423 हो गई है. वहीं, भारत में कोरोना ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है.

  • जामताड़ा में मिला एक नया कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 27

जामताड़ा मे एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना मरीज को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इसी के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या 27 पहुंच चुकी है.

  • धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज

धनबाद के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को अदालत ने झटका दिया है. महिला नेता से दुष्कर्म मामले में अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी है. जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें सुनवाई के बाद उनकी याचिका खारिज कर दी गई.

  • चाईबासा में 7 करोना के मरीज ठीक होकर गए घर, संक्रमण के 16 मामले एक्टिव

पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी दी कि जिले में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज संक्रमण मुक्त हुए है. जिसके बाद कोविड-19 समर्पित अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें घर भेज दिया गया है. जिसके बाद अब चाईबाास में कुल 16 कोरोना के मामले एक्टिव है.

  • रांची: आत्मसमर्पण करनेवाले 14 उग्रवादियों को मिलेगी पुनर्वास अनुदान की राशि

रांची में सरेंडर पॉलिसी के तहत 14 उग्रवादियों को अनुदान राशि मिलेगी. वहीं, पॉलिसी के तहत 12 भाकपा माओवादी, जेजेएमपी के 1-1 उग्रवादी समेत अन्य संगठन के उग्रवादियों को पैसे मिलेंगे.

  • शिक्षा मंत्री के निर्णय से आहत हैं अभिभावक, कहा- यह निर्णय गलत है

रांची में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ पूरे शिक्षा महकमे की बैठक हुई. जिसके बाद शिक्षा जगरनाथ महतो ने यह फैसला सुनाया कि तमाम निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन शुल्क ही लेंगे और बस भाड़ा या अन्य शुल्क की वसूली नहीं की जाएगी. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने कई अभिभावकों से इस फैसले को लेकर उनकी राय ली.

  • विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा- लोहार जाति के खतियान की हो विभागीय जांच

रांची में बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश के मूल वास्तविक लोहरा जाति का खतियान गैर आदिवासी लोहार नामित होते जा रही है. इसकी जांच होनी चाहिए.

  • बैंक से घर तक पैसे पहुंचाएगा डाकिया, 269 कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

लॉकडाउन के दौरान पुलिस का विरोध झेलते हुए खाताधारकों को पैसा निकालने के लिए अब बैंक नहीं जाना होगा. डाकिया उनके दरवाजे पर पहुंचकर नकदी का भुगतान करेगा. यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है.

  • बेटे की मौत के बाद सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम, पूरे गांव में पसरा मातम

पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कठौंधा गांव में बेटे की मौत के एक दिन बाद ही पिता की भी मौत हो गई. बता दें कि मंगलवार की सुबह कठौंधा गांव में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. वह 24 मई को चेन्नई से पलामू पहुंचा था. उसके बाद से वह होम क्वॉरेंटाइन में था.

  • झारखंड में भाजपा ने शुरू किया व्यक्तिगत संपर्क अभियान, मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे

झारखंड में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने व्यक्तिगत संपर्क अभियान बड़े स्तर पर शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता 30 लाख परिवारों के बीच में जाएंगे. कार्यकर्ता केंद्र सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताएंगे.

Last Updated : Jun 10, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details