- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1330, राज्य में मंगलवार को कोरोना से 8वीं मौत
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,69,897 पार कर गई है. देश में 1,31,754 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,30,620 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 7,508 मरीजों की मौत हो चुकी है.
- सैंड आर्ट के जरिए धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि
बोकारो में सैंड आर्ट के जरिए भगवान बिरसा मुंडा की 120वीं शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कलाकार अजय शंकर महतो के बनाए इस आकृति को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
- हत्या के बाद 200 फीट गहरे खदान में फेंका शव, सिर और हाथ गायब
धनबाद के बीसीसीएल पुटकी बलिहारी के गोपालीचक-9 नंबर अंडरग्राउंड माइंस के सैकड़ों फिट गहरे खदान से एक युवक का शव मिला है. सिर और हाथ धड़ से गायब हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- लॉकडाउन से पहले करना चाहिए था वर्कआउट
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की घोषणा से पहले वर्कआउट करना बेहद जरूरी था. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा करने से बेहतर नतीजा निकल सकता था.
- जेएमएम का बीजेपी पर आरोप, कहा- विपक्ष सिर्फ राजनीति करना जानती है
जेएमएम ने लगाया आरोप बीजेपी केवल राजनीति कर रही है, सांसद क्यों नहीं पीएम से गुहार लगाते हैं. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि राज्य में 14 लोकसभा सांसदों में से 12 बीजेपी के हैं लेकिन किसी ने भी आज तक केंद्र सरकार से झारखंड राज्य के लिए कोई गुहार नहीं लगाई है.
- स्कूलों के अन्य फीस माफ, सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे राज्य के निजी स्कूल