- धनबाद में मिले कोरोना के 2 और मरीज, झारखंड में कुल संख्या 156
धनबाद: जिले में एक बार फिर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दोनों मरीज कुमारधुबी के बाघाकुड़ी के रहनेवाले हैं, दोनों मां-बेटे हैं. दोनों के स्वाब की जांच पीएमसीएच में की गई है. डीसी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है, बता दें कि 16 अप्रैल को धनबाद में पहला पॉजिटिव मरीज मिला था.
- वेल्लोर-काटपाड़ी से पहुंची दूसरी स्पेशल ट्रेन, 1,200 मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर पहुंची हटिया
श्रमिकों के अलावे लगातार अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को घर वापसी कराने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत रविवार को भी सुबह 7:35 में वेल्लोर-काटपाडी से मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 12 सौ यात्रियों को लाया गया.
- बाबूलाल मरांडी ने की सरकार से मांग, स्थानीय निकाय की अवधि 3 महीने बढ़ाई जाए
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जून महीने तक समाप्त हो रहे शहरी निकायों के कार्यकाल को फिलहाल 3 महीने तक बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने अवधि विस्तार किया है.
- गढ़वाः जांच नहीं करने पर अड़े सूरत से लौटे लोग, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की
गढ़वा के श्री बंशीधर अनुमंडल मुख्यालय के अधौरी गांव में सूरत से लौटे लोग अपना स्वास्थ्य जांच नहीं कराने पर अड़ गए. अस्पताल नहीं जाने का विरोध करते हुए पुलिस से भीड़ गए. बाद में थाना प्रभारी दलबल के साथ वहां पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर उन्हें काबू में किया.
- VVIP और माननीयों को नहीं मिल पाएगा AK-47 से लैश बॉडीगार्ड, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश देते हुए कहा कि जिन माननीयों के पास एके-47 से लैश बॉडीगार्ड हैं, उसके एके-47 वापस लिए जाएं, इसके साथ ही एके-47 की जगह कार्रबाइन या पिस्टल दिए जाए. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में स्पेशल बांच और अभियान के एडीजी के साथ-साथ सभी जिलों के एसपी को इस संबंध में पत्र भेजा है.
- रांचीः कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित, सिटी SP ने किया पुरस्कृत