झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अलविदा 2019: झारखंड में अपराध जगत की 10 बड़ी खबरें - crime in jharkhand

साल 2019 में झारखंड में कई घटनाएं घटी. जिसमें छोटी-बड़ी वारदातें सामने आई. अपराध जनवरी 2019 से लेकर दिसंबर 2019 तक लगातार बढ़ता ही रहा. साल के आखिर में जानें झारखंड की 10 बड़ी वारदात.

top 10 crime news in jharkhand, jharkhand crime news 2019, crime news in jharkhand, big crime news in jharkhand, झारखंड की 10 अपराध की खबर, झारखंड की क्राइम की बड़ी खबर, झारखंड में क्राइम का ग्राफ, crime in jharkhand, झारखंड में अपराध
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 29, 2019, 6:02 AM IST

रांची: अलविदा 2019 में हम आपको राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में हुए खूनी खेल और गैंगवार से लेकर स्ट्रीट क्राइम से रूबरू करा रहे हैं. कहीं नक्सली हमले में जवानों का खून बहा तो कहीं दरिंदों ने अस्मत लूटी. क्राइम का ग्राफ तो जनवरी 2019 से लेकर साल के अंत दिसंबर तक बढ़ा रहा लेकिन हम आपको ऐसी10 सबसे बड़ी खबरों से मुखातिब करा रहे हैं.

देखें साल 2019 की बड़ी वारदात

10 बड़ी वारदात

  • दुष्कर्म के दोषी को फांसी की सजा

21 दिसंबर को रांची की निर्भया को इंसाफ मिला. कोर्ट ने निर्भया के दोषी राहुल राज को सजा-ए-मौत दी है. रांची के बूटी में 15 दिसंबर 2016 की देर रात बीटेक की छात्रा की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी.

  • पंचायत का तुगलकी फरमान

12 दिसंबर को रांची के अनगड़ा में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया. पंचायत के पाहन ने किशोरी समेत 4 महिलाओं के हाथ खौलते हुए पानी में डलवाए, जिसमें सभी जख्मी हो गए. फिलहाल आरोपी फरार है.

  • सारंडा में सामूहिक नरसंहार

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. डायन-बिसाही के शक में इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब घर में सभी सोये हुए थे. हत्यारों ने पति-पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • छात्रा के साथ गैंगरेप

26 नवंबर को रांची में एक नामी यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात ने पूरी राजधानी में सनसनी फैला दी... हालांकि इस शर्मनाक वारदात को अंजाम देने वाले सभी 12 आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

  • नक्सली हमले में 4 जवान शहीद

22 नवंबर की रात लातेहार में नक्सली हमले में एएसआई समेत 4 पुलिस जवान शहीद हो गए. हाइवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. विधानसभा चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले इस घटना को अंजाम दिया गया.

  • 3 लोगों की हत्या

17 अगस्त को रामगढ़ के बरकाकाना के रेलवे कॉलोनी में RPF के जवान ने दूध नहीं मिलने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या की, इसमें दो लोग घायल भी हो गए... जिसके बाद रामगढ़ में जमकर बवाल मचा. आरोपी बिहार का रहनेवाला है, फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है....

  • डायन के शक में 4 की हत्या

गुमला जिले के सिसई में 20 जुलाई को डायन बताकर 4 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई...हालांकि इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई, घटना में शामिल सभी आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया....

  • तबरेज की मॉब लिंचिंग
    जून महीने में सरायकेला से बड़ी खबर आयी,जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. 17 जून को तबरेज अंसारी नाम के शख्स को ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में पकड़ा, जमकर पिटाई की. 4 दिन बाद सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
  • निजी चैनल में 2 कारोबारी की हत्या

6 मार्च को रांची के अशोक नगर रोड नंबर-एक स्थित एक निजी न्यूज चैनल के ऑफिस में दो लोगों की लाश मिली. दोनों सगे भाई थे. पैसे के लेन-देन में दोनों अग्रवाल बंधुओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई... वारदात के मास्‍टरमाइंड लोकेश सहित तीन आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती हुई. जबकि गोली चलानेवाला लोकेश के बॉडीगार्ड ने सरेंडर किया है. जबकि मुख्य आरोपी फरार है.

  • 1 करोड़ के इनामी नक्सली का सरेंडर
    11 फरवरी को झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में सक्रिय 1 करोड़ के इनामी नक्सली सुधाकरण ने पत्नी नीलिमा के साथ तेलंगाना में सरेंडर किया. उसकी पत्नी पर भी 25 लाख का इनाम घोषित था. माओवादी अरविंदजी की मौत के बाद झारखंड की कमान सुधाकरण ने संभाल रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details