सीएम रघुवर दास का आज का कार्यक्रम, कोल्हान में छह दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा - पूर्वी सिंहभूम
मुख्यमंत्री रघुवर दास आज कोल्हान में शुरू करेंगे छह दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा. रघुवर दास पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा सुभाष पार्क पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम रघुवर दास
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास आज कोल्हान में शुरू करेंगे छह दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा. सीएम पहले चरण में संथाल परगना में कर चुके हैं पांच दिवसीय यात्रा.
सीएम का कार्यक्रम
- बता दें कि सीएम रघुवर दास पूर्वी सिंहभूम में आज 10: 40 बजे बहरागोड़ा सुभाष पार्क पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
- 11:45 बजे पूर्वी सिंहभूम के मानुष मुड़िया में स्वागत और स्थानीय जनता से संवाद करेंगे.
- 12:45 बजे चाकुलिया में सीएम का रोड शो.
- 1:05 बजे धालभूमगढ़ में स्थानीय जनता से संवाद.
- 1:30 बजे घाटशिला में रोड शो.
- 4 बजे मुसाबनी में सीएम का रोड शो होगा.
- 5:15 बजे जादूगोड़ा में स्थानीय जनता से संवाद करेंगे.
- 5:50 बजे सुंदर नगर स्थानीय जनता से संवाद करेंगे सीएम.
- 6 बजे खास महल, परसुडीह से बागबेड़ा बीएनआर मैदान में रोड शो.
- 7 बजे सीएम का जमशेदपुर में जनसभा और रोड शो.
- 8:15 बजे एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास में रघुवर दास का रात्रि विश्राम.