झारखंड आजः 20 जून की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - jharkhand top 10 news
झारखंड में आज की बड़ी खबरें. पीएम मोदी का रोजगार अभियान, हैदराबाद में वायुसेना अकादमी में पासिंग आउट परेड, दुमका में समीक्षा बैठक, देवघर में कल्याण योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा की राजस्थान जन संवाद वर्चुअल रैली
झारखंड की 10 बड़ी खबरें
झारखंड में आज क्या कुछ होने वाला है. उसपर ईटीवी भारत की है पैनी नजर...ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा रूबरू
- देश के गांवों में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी 20 जून को गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 50,000 करोड़ रुपये के सार्वजनिक कार्य कराए जाएंगे.
- हैदराबाद के डुंडीगल वायुसेना अकादमी में पासिंग आउट परेड होगा. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया संयुक्त स्नातक परेड की समीक्षा करेंगे. कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड भारतीय वायु सेना की विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेट्स के प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण के सफल समापन को पूरा करने के लिए आयोजित किया जाएगा.
- दुमका उपायुक्त जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में तकनीकी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
- देवघर समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक होगी. इसमें जिले के तमाम पदाधिकारियों को शामिल होना है.
- गोड्डा जिले में उपायुक्त आलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में सर्प दंश से बचाव और इलाज की व्यवस्था पर चर्चा होगी.
- योगानंद स्वामी के आश्रम योगदा मठ के प्रमुख से योग के महत्व को लेकर बातचीत. 21 जून को विश्व योग दिवस को लेकर राज्य में तैयारियां चल रहीं हैं.
- राज्य के सबसे बड़े उद्योग कहे जाने वाले एचईसी में मजदूरों को नहीं मिल रहा है प्रोमोशन. अधिकारियों ने प्रमोशन पर लगा दी है रोक. इस तुगलकी फरमान को लेकर मजदूर करेंगे एचईसी का घेराव।
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा की राजस्थान जन संवाद वर्चुअल रैली. भाजपा अध्यक्ष आगामी चुनावों के मद्देनदर लगाातार वर्चुअल रैली कर रहे हैं.
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोआ जनसंवाद रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा नेताओं की आने वाले दिनों में वर्चुअल रैली की संख्या बढ़ेगी.
- शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जाएगा. शिअद प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से अपील करेगा कि वे यूपी में 1,000 सिख किसान परिवारों को उनकी जमीन से बेदखल न करें.
Last Updated : Jun 20, 2020, 7:25 AM IST