झारखंड आजः 8 जुलाई की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - ETV Bharat News Today
झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर...ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू. सावन का तीसरा दिन आज, इस बार नहीं दिख रही पहले जैसी रौनक. मैट्रिक का रिजल्ट आज घोषित कर दिया जाएगा.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी आज दुमका का दौरा करेंगे.
8 जुलाई की खबरें
रांची: आज की जिन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर. देखिए न्यूज टूडे में...
- शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में जैक सभागार कार्यालय में मैट्रिक का रिजल्ट आज घोषित कर दिया जाएगा. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने जानकारी दी है कि किसी भी तरह का समारोह नहीं होगा. मैट्रिक और इंटरमीडिएट एग्जाम 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संपन्न हुए थे. अमूमन अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाता था, लेकिन कोविड-19 के कारण शिक्षण संस्थानों के अलावा कई चीजें प्रभावित हुईं और परीक्षा परिणाम में भी देरी हो गई.
- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी आज करेंगे दुमका का दौरा, उनके साथ पार्टी के कई पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद. शाम में करेंगे प्रेस वार्ता
- देश के गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली और एनसीआर में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे. अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे बैठक. पहले भी ले चुके हैं स्थिति की जानकारी
- आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पटना में राजद के पंचायत प्रकोष्ठ की आज प्रदेश कार्यलाय में बैठक होगी. इस बैठक में सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, इस बैठक में तेजस्वी यादव शिरकत करेंगे.
- कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोविड-19 के चलते प्रतिबंधित किए गए इलाकों के बाहर के होटलों को आज से 33 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दे दी गई है. इसका मतलब यह हुआ कि आज से होटल और लॉज फिर से काम करना शुरू कर देंगे. लेकिन ये होटल अपने यहां कुल खाली कमरे या बेड में 33 फीसदी को ही विजिटर्स को दे सकेंगे.
- देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. उड़ीसा के गंजाम जिला प्रशासन ने इसे फैलाने से रोकने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाये हैं इसके लिये ये अधिकारी घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे
- सावन का तीसरा दिन आज, इस बार नहीं दिख रही पहले जैसी रौनक. श्रद्धालुओं को कराया जा रहा ऑनलाइन दर्शन. झारखंड सरकार ने नहीं किया श्रावणी मेले का आयोजन. सुरक्षा को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति पूरी सतर्कता बरत रही है.
- झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. आज झारखंड के कई जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है. पिछले कई दिनों से राज्य के कई हिस्से में छाए हैं बादल.
- सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. शुक्रवार को सुनवाई पूरी होने के बाद सीजेएम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था. परिवाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आदेश थानाध्यक्ष को देने की कोर्ट से प्रार्थना की थी.
- कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होगी. तीन मैचों की ये सीरीज आज से शुरू होगी. पहला टेस्ट द रोज बाउल, साउथैम्प्टन में खेला जाएगा और दूसरा एवं तीसरा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 16 जुलाई एवं 24 जुलाई तक होगा.