झारखंड आजः 6 जुलाई की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - ETV Bharat News Today
झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर... ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू. आज से सावन की शुरूआत हो रही है. सावन का यह महीना 3 अगस्त को खत्म होगा. बीजेपी के प्रेरणा पुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर पौधारोपण और घर-घर संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मुलाकात करेगा. आज से भरे जाएंगे 8वीं बोर्ड की विशेष परीक्षा के फॉर्म. ईटीवी भारत पर देखें पूरी खबर.
6 जुलाई की खबरें
रांची: आज की जिन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर. देखिए न्यूज टूडे में...
- आज से सावन की शुरूआत हो रही है. सावन का यह महीना 3 अगस्त को खत्म होगा. इस साल सावन या फिर श्रावण मास में 5 सोमवार हैं. इस साल सावन के महीने में हर साल जैसी धूम-धाम देखने को नहीं मिलेगी. इसके अलावा इस बार कांवड़ यात्रा भी नहीं होगी.
- सावन की पहली सोमवारी आज. रांची के पहाड़ी मंदिर में इस बार पहाड़ी बाबा भक्तों को ऑनलाइन दर्शन देंगे. कोरोना महामारी को लेकर भक्त जलाभिषेक नहीं कर पाएंगे.
- राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में राज्य के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करेगा और ज्ञापन सौंपेगा.
- बीजेपी के प्रेरणा पुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर पौधारोपण और घर-घर संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
- लोहरदगा में मनाई जाएगी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती. इस मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया जाएगा. सांसद सुदर्शन भगत कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
- कई साइबर अपराधियों की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध है.
- जैक द्वारा ली जा रही 8वीं बोर्ड की विशेष परीक्षा को लेकर आज से फॉर्म भरे जाएंगे. 21 जुलाई तक भरे जाएंगे फार्म. 42349 फेल और 10777 अनुपस्थित विद्यार्थी शामिल होंगे.
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे. एमपी सीएम 10 बजे उपराष्ट्रपति से तो वहीं 12 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे.
- नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर आज फैसला हो सकता है. शनिवार को होने वाली स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग ऐन वक्त पर टल गई थी. जिसके बाद आज चर्चा हो सकती है.
- दिल्ली में आज से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारक खुल रहे हैं. यहां केवल ई-टिकट से प्रवेश मिलेगा और पर्यटकों की संख्या सीमित रखी जाएगी. इसके अलावा पर्यटकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.