झारखंड आजः 5 जुलाई की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - ETV Bharat News Today
झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर...ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस आज, पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज 74वां जन्मदिन. रिम्स के डॉक्टर देंगे कोरोना के रिकवरी रेट की जानकारी. ईटीवी भारत पर देखें पूरी खबर.
डिजाइन इमेज
रांची: आज की जिन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर. देखिए न्यूज टूडे में...
- राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस आज. स्थापना दिवस को यादगार बनाने में जुटे आरजेडी कार्यकर्ता. राज्यभर के आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
- राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में सथापना दिवस कार्यक्रम के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन. बैलगाड़ी, साइकिल और टमटम रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज 74वां जन्मदिन है. हालांकि रामविलास पासवान ने कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों को सम्मान देते हुए इस वर्ष अपना जन्मदिन नहीं मनाउंगा.
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के कुकरैल वन में मिशन वृक्षारोपण 2020 का करेंगे शुभारंभ. वन महोत्सवल सप्ताह के तहत 25 करोड़ पौधारोपण अभियान का आगाज करेंगे.
- रांची सहित पूरे राज्य में कोरोना मरीजों की बेहतर रिकवरी रेट को देखते हुए रिम्स के माइक्रो बायोलोजी विभाग में रविवार को डॉक्टर्स की तरफ से जानकारी दी जायेगी. लोगों को इससे बचाव के उपाय और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की भी जानकारी दी जाएगी.
- स्पेशल ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस का आज होगा परिचालन. सुबह 10 बजे दिल्ली से चलकर पहुंचेगी रांची रेलवे स्टेशन और 5:40 बजे रांची रेवले स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.
- आज गुरु पूर्णिमा है, आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के पर्व के रूप में मनाया जाता है. सावन की पहली सोमवारी के ठीक एक दिन पहले गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. साईं बाबा के मंदिरों में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़. इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था, इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं.
- लॉकडाउन के बाद गया के सभी बौद्ध मंदिर आज से खुल जायेंगे. कोरोना संक्रमण के कारण 100 दिनों से भी ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद सभी बौद्ध मंदिर और मठ खुल जायेंगे.
- आज साल का तीसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. एक महीने के अंदर ही लगने वाला ये तीसरा ग्रहण है. यह ग्रहण वास्तविक चंद्र ग्रहण ना होकर एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. यह उपछाया चंद्र ग्रहण सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा जो 11 बजकर 22 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
- अमरनाथ यात्रा 2020 के लिए छड़ी मुबारक का आज से आगाज होगा. पहलगाम में नवग्रह, भूमि पूजन और ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी. इसके साथ ही 20 जुलाई को छड़ी मुबारक पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान करेगी.