झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड आजः 18 जून की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड में 18 जून की खबरें

झारखंड में आज की खबरें. गलवान में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर आज झारखंड लाया जाएगा. पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल. ढुल्लू महतो की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई.

today-top-10-news
today-top-10-news

By

Published : Jun 18, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 7:58 AM IST

झारखंड में आज क्या कुछ होने वाला है. उस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर...ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा रूबरू

झारखंड में आज की खबरें
  1. शहीदों के पार्थिव शरीर आज पहुंचेंगे झारखंड. गलवान में शहीद कुंदन कुमार ओझा साहिबगंज और गणेश हांसदा पूर्वी सिंहभूम के निवासी थे.
  2. झारखंड में राज्यसभा की दूसरी सीट के चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने. आंकड़ों के मामले में कांग्रेस के कमजोर पड़ने के बाद भी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है भाजपा. राजनीतिक पार्टियों में घमासान जारी है.
  3. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोयला खदानों की नीलामी की शुरूआत करेंगे. वाणिज्यिक खनन के लिये 41 कोल ब्लॉक को बिक्री के लिए रखा जाएगा. नीलामी कार्यक्रम 'उन्मुक्त कोयेला क्षेत्र: आत्मनिर्भर भारत के लिए नई उम्मीद' विषय पर केंद्रित होगा.
  4. स्वास्थ्य विभाग 18 जून से घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण को लेकर जांच प्रक्रिया शुरू करेगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी जानकारी दी.
  5. हाईकोर्ट में जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई होगी. ढुल्लू महतो धनबाद जेल में बंद हैं और उन्हें 19 जून को राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए रांची लाया जाएगा.
  6. झारखंड में 8 नगरीय निकायों का कार्यकाल हुआ पूरा. 18 जून से प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे. कोरोना के कारण 14 नगरीय निकायों के चुनाव की प्रक्रिया टलने से धनबाद, देवघर और चास नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर को हटाया जाएगा. साथ ही कोडरमा, झुमरीतिलैया, विश्रामपुर, मझिआंव और चक्रधरपुर निकायों के प्रमुख भी हटाए जाएंगे.
  7. गोड्डा में कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए होगी बैठक कुछ चुनिंदा कुटीर उद्योग की होगी शुरुआत. इस संबंध में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
  8. देवघर समाहरणालय में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट DMFT की होगी समीक्षा बैठक.समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना
  9. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा असम जन संवाद के माध्यम से करेंगे वर्चुअल रैली. पार्टी ने इसके लिए बडे स्तर पर तैयारी की. जल्द ही अन्य राज्यों में भी वर्चुअल रैली से करेंगे संवाद.
  10. बिहार में चीनी राष्ट्रपति शी जिंपिंग पर सुनवाई. कोरोना वायरस में जानकारी छिपाने और वायरस फैलाने के मामले में बिहार के बेतिया के सीजेएम में आज चीनी राष्ट्रपति शी जिंपिंग पर सुनवाई हो सकती है.
Last Updated : Jun 18, 2020, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details