झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: ममता बनर्जी के इंतजार में बैठे कार्यकर्ताओं ने खोया संयम, आपस में भिड़े - बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

ममता बनर्जी का स्वागत करने पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के द्वारा पांच बजे ही एयरपोर्ट पर बुला लिया गया था, जबकि ममता बनर्जी को आते-आते काफी शाम हो गई. लगभग दो ढाई घंटे के इंतजार के बाद कार्यकर्ताओं ने अपना संयम खोना शुरु कर दिया और अपने प्रदेश के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब समय की सूचना नहीं थी तो कार्यकर्ताओं को गलत सूचना देकर इतना पहले क्यों बुलाया गया.

TMC workers clash with each other
आपस में भिड़े टीएमसी के कार्यकर्ता

By

Published : Dec 29, 2019, 3:11 AM IST

रांची: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंची ममता बनर्जी का स्वागत करने पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. सैकड़ों की संख्या में आए महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं एयरपोर्ट पर अपने नेता का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ममता बनर्जी के आने में हो रही देरी को लेकर सभी कार्यकर्ता ठंड के कारण परेशान होते दिखे.

देखिए पूरी खबर

कार्यकर्ताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के द्वारा पांच बजे ही एयरपोर्ट पर बुला लिया गया था, जबकि ममता बनर्जी को आते-आते काफी शाम हो गई. लगभग दो ढाई घंटे के इंतजार के बाद कार्यकर्ताओं ने अपना संयम खोना शुरु कर दिया और अपने प्रदेश के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब समय की सूचना नहीं थी तो कार्यकर्ताओं को गलत सूचना देकर इतना पहले क्यों बुलाया गया.

एयरपोर्ट पर पहुंची महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि ममता बनर्जी को देखने की चाहत कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं में है, लेकिन स्थानीय नेताओं के गलत सूचना के कारण ठंड में हमें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है जिस वजह से कई कार्यकर्ता परेशान हो रहे हैं.

वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के नेताओं द्वारा बिना किसी इंतजाम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है और उन्हें परेशानी हो रही है. इससे यह स्पष्ट होता है कि ममता बनर्जी के लिए सिर्फ भीड़ इकट्ठा करना उद्देश्य था न कि कार्यकर्ताओं को अपने नेता का दीदार कराना.

ये भी पढे़ं:NRC पर लोगों को जागरूक करने रांची पहुंचे गिरिराज, एयरपोर्ट पर लगे जय श्री राम के नारे

वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश नेताओं पर भीड़ जमा करने का गंभीर आरोप लगाते हुए संयम खो दिया और एक दूसरे को गाली-गलौज पर उतर गए. एक कार्यकर्ता ने प्रदेश के नेता के साथ हाथापाई कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details