झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Best Exam Tips: माता-पिता बच्चों पर दें पूरा ध्यान, आपके बच्चे बनेंगे महान - how to study better

परीक्षा के दौर में छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावकों सभी की भागम-दौड़ रहती है, एसे में अच्छे नंबर से परीक्षा पास करने की जिम्मेवारी जितनी बच्चों का रहती है, उससे कहीं ज्यादा अभिभावक और शिक्षक की होती है, जिसे लेकर ईटीवी भारत अभिभावकों को टिप्स दे रही है, जिससे आप भी अपनाएं.

Tips for parents, help children in this way
देशभर में परीक्षा का दौर

By

Published : Feb 13, 2020, 6:58 AM IST

रांची: पूरे देशभर में परीक्षा का दौर चल रहा है और सभी छात्र यही कोशिश करते हैं कि उन्हें सबसे अधिक अंक प्राप्त हो. ऐसे में छात्रों के ऊपर काफी दबाव रहता है. शिक्षकों और आभिभावकों के उपर भी कई तरह की जिम्मेदारियां होती है, उन्हें भी इस वक्त बच्चों के सपोर्ट में खड़ा रहना होता है. इसी विषय पर ईटीवी भारत इन दिनों मैट्रिक और इंटर के छात्रों को टिप्ट बानएं टॉप के जरीए उनकी मदद कर रही है.

देखें स्पेशल स्टोरी

छात्रों के जीवन में शिक्षक के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है. अभिभावक को चाहिए कि वह छात्रों पर अत्यधिक बोझ न डालें और न ही अंक लाने के लिए विचार करें. घर में जब बच्चों के पढ़ने का समय होता है इस वक्त टीवी से दूरी बना कर रखें, ताकि शांत माहौल में बच्चे पढ़ाई कर सकें.

ये भी पढ़ें-मैट्रिक-इंटर परीक्षा: कदाचार मुक्त आयोजित हो रही है परीक्षाएं, दूसरे दिन की हुई समाप्ति

बच्चों को हर चिज में स्पोर्ट करें, खेल हो या पढा़ई, पढ़ने के समय उनके साथ आप भी पढ़ें तो वो पढ़ाई में बोर नहीं होंगे और खेल के समय भी उनके साथ खेले. जितना ज्यादा हो सके घर का माहौल खुशनुमा और शांत रखें, ताकि बच्चे बिना किसी तनाव के अपनी कोर्स कंप्लीट कर सके. सभी बच्चे चाहते हैं कि उनका परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहे तो ऐसे में सभी माता-पिता को चाहिए वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चों को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details