रांची: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर एक प्यारा सा नन्हा मेहमान आया है. ये नन्हा मेहमान प्यारा सा पपी है, जिसके साथ उनकी बेटी जीवा खेल रही है. जीवा जिस पपी के साथ खेल रही है वो एनाटोलियन शेफर्ड नस्ल का है.
महेंद्र सिंह धोनी के घर आया नन्हा मेहमान, पूरे परिवार का बना लाडला - Anatolian Shepherd breed
महेंद्र सिंह धोनी के घर एनाटोलियन शेफर्ड नस्ल का पपी आया है. जिसके साथ उनकी बेटी जीवा खेल रही है. धोनी को क्रिकेट के अलावा बाइक्स और कुतों से खास लगाव है. धोनी ने अपने घर में कई कुत्ते पाले हुए हैं.
धोनी को क्रिकेट के अलावा बाइक्स और कुतों से खास लगाव है. धोनी ने अपने घर में कई कुत्ते पाले हुए हैं. धोनी अपने काम को लेकर मीडिया में बने रहते हैं. अभी हाल ही में धोनी सेना में ट्रेनिंग लेने कश्मीर गए थे. वहीं कुछ दिन पहले आर्मी की ड्रेस में जयपुर एयरपोर्ट पर देखे गए.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर डीसी ने की समीक्षा, अंचलों में धीमी एंट्री पर कार्रवाई की दी चेतावनी
कश्मीर में ट्रेनिंग के लिए उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से छुट्टी ली थी. धोनी ने सेना के साथ 15 दिन बिताए. उनकी तैनाती साउथ कश्मीर में हुई थी, जहां उन्होंने एक आम जवान की तरह ट्रेनिंग की. धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लेह-लद्दाख में तिरंगा फहराया.