झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में ठंड ने दी दस्तक, बदल गए स्कूलों के टाइम टेबल - स्कूल के समय में बदलाव

बंगाल की खाड़ी में उठी बुलबुल चक्रवात का आंशिक असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. इसके कारण ठंडक ने झारखंड में दस्तक दे दी है. वहीं विभागीय निर्देशानुसार जिला स्तर के तमाम सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक समेत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय संचालन की समय सारणी में बदलाव किया गया है.

स्कूल जाते बच्चे

By

Published : Nov 9, 2019, 11:22 PM IST

रांची: शीतकालीन मौसम के मद्देनजर और विभागीय निर्देशानुसार जिला स्तर के तमाम सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक समेत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय संचालन की समय सारणी में बदलाव किया गया है. 11 नवंबर से 28 फरवरी 2020 तक सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक और हर शनिवार 9:00 से 12:30 तक क्लास चलेंगे. इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है.

जारी लेटर

बुलबुल चक्रवात का आंशिक असर
बंगाल की खाड़ी में उठी बुलबुल चक्रवात का आंशिक असर झारखंड में भी पड़ा है. शनिवार से ही झारखंड में ठंडक ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ शीत लहरी का भी एहसास होने लगा है.

ये भी पढ़ें-चतरा: टीपीसी एरिया कमांडर सहित दो शूटर गिरफ्तार, दो लोगों के मर्डर का बना रहे थे प्लान

समय सारणी में बदलाव
इस शीतकालीन मौसम के मद्देनजर और विभागीय निर्देशानुसार जिला स्तर के सभी कोटि के सरकारी और निजी सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक समेत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय संचालन की समय सारणी में बदलाव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details