झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन के बाड़े में कूदकर युवक कर रहा था प्रणाम, बाघिन ने ले ली जान - बाघिन ने युवक की ली जान

राजधानी रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में वसीम अंसारी नाम के युवक को अनुष्का बाघिन ने अपना निवाला बना लिया. बताया गया कि शख्स बाघिन के बाड़े में घुस गया जिसे देख बाघिन ने उसपर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Birsa Munda Biological Park in ranchi
बाघिन ने ली शख्स की जान

By

Published : Mar 4, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 5:07 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में एक हैरतअंगेज हादसा सामने आया है. वसीम अंसारी नामक एक युवक बाघिन अनुष्का के बाड़े में कूद गया. जिसके बाद अनुष्का ने उसपर हमला किया और उसे मार डाला. पूरे मामले पर ईटीवी भारत के संवादाता ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके वर्मा से बातचीत की.

देखें पूरी खबर
प्रधान मुख्य वन संरक्षक से की बातचीत

ये भी पढ़ें-रांची एयरपोर्ट पर मिला कोरोना से संक्रमित संदिग्ध, जांच के लिए भेजा गया रिम्स

घटना के बारे में जू के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दिन के 11 बजे के करीब वसीम अंसारी जो रांची के सदर इलाके का रहने वाला है वह जो घूमने के लिए आया हुआ था. उसके अंदर जाने के बाद वह अचानक पेड़ पर चढ़कर बाघिन अनुष्का के बाड़े में कुद गया. वहीं पास में बाघिन अनुष्का टहल रही थी. अनुष्का को देखकर वसीम ने उसे हाथ जोड़कर प्रणाम करने की कोशिश की तभी अनुष्का ने उस पर हमला कर दिया और देखते ही देखते उसे मार डाला.

जायजा लेते संवाददाता
Last Updated : Mar 4, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details