झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम, हरमू से विधानसभा तक राजधानी पुलिस छावनी में तब्दील - रांची पुलिस

बीजेपी का आज विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है. इसे देखते हुए पूरी रांची की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आला अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

tight security arrangements in ranchi due to bjp protest
बीजेपी का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम

By

Published : Sep 8, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 12:02 PM IST

रांचीः बीजेपी के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. बीजेपी कार्यालय से लेकर विधानसभा तक राजधानी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर तरफ पुलिस ही पुलिस है. रांची के सीनियर एसपी सिटी एसपी सहित कई अधिकारी खुद सड़कों पर निकल कर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःझारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन, कार्यवाही शूरू होते ही बीजेपी विधायकों का हंगामा

एक हजार से ज्यादा जवान तैनात
भारतीय जनता पार्टी का आज विधानसभा घेराव कार्यक्रम है. जिसे लेकर सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हरमू मैदान में जुटे हुए हैं. जिन्हें विधानसभा तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट है. पूरे राजधानी में 1000 से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन से किसी को नहीं रोका जाएगा, लेकिन अगर कोई भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेगा तो पुलिस उनसे कड़ाई से निपटेगी.

तुष्टिकरण का आरोप लगाकर विधानसभा घेर रही है भाजपागौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में नमाज का कक्ष बनाए जाने को लेकर झारखंड में बवाल मचा हुआ है. भाजपा का आरोप है कि सत्ता पक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है और इसी के विरोध में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता विधानसभा घेरने निकलेंगे.

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने नमाज पढ़ने के लिए विधानसभा भवन में अलग से कमरा आवंटित किया है. जिसके विरोध में बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी का साफ कहना है कि या तो यह आवंटन रद्द करें या फिर सभी धर्म के लिए अलग-अलग कमरा आवंटित करें.

Last Updated : Sep 8, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details