झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में डायन हत्या मामलाः गांव के ओझा की साजिश की शिकार हुई थी तीनों महिलाएं, पुलिस ने किया खुलासा - Ranchi news

रांची में पांच सितंबर को तीन महिलाओं की हत्या (Witch murder case in Ranchi) कर दी गई थी. इन तीनों महिलाओं की हत्या की साजिश गांव के ओझा सुकरा मुंडा ने रची थी. यह खुलासा रांची पुलिस ने की है.

witch murder case in ranchi
रांची में डायन हत्या मामला

By

Published : Sep 13, 2022, 10:38 PM IST

रांचीः पांच सितंबर को रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव में डायन करार देकर जान से मार देने की साजिश गांव के ही ओझा सुकरा सिंह मुंडा ने रची थी. ओझा सुकरा मुंडा ने ही तीनों महिलाओं की हत्या (Witch murder case in Ranchi) की पूरी प्लानिंग की थी. रांची पुलिस की जांच में ओझा की साजिश का खुलासा हुआ है.

यह भी पढ़ेंःसोनाहातू में डायन बिसाही के आरोप में तीन महिलाओं की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन




पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि ओझा सुकरा मुंडा ने ग्रामीणों को तीनों महिला की हत्या करने के लिए उकसाया था. ओझा ने पहले तीनो महिलाओं को गांव में पहले डायन घोषित करवा दिया. इसके बाद कहा कि इन महिलाओं की वजह से गांव में सांपों का आना हो रहा है. इतना ही नहीं, नागिन बनकर तीनों महिलायें ही गांव के लोगों को डस रही है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में लोगों को कई तरह की परेशानिया भी झेलनी पड़ सकती है. इसलिए तीनों को मार डालना ही एक मात्र रास्ता है. ओझा ने ग्रामीणों से यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति पुलिस को इसकी सूचना नहीं दें. इसके बाद ग्रामीणों ने राउलो देवी, आलोमनी देवी और ढोली देवी की पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शव को पहाड़ पर फेंक दिया था.


इस मामले में राउलो देवी का भतीजा सुरेंद्र सिंह मुंडा ने सोनाहातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सुरेंद्र ने बताया कि उन्हें बीते दो सितंबर की शाम सात बजे फुफेरी बहन आरती ने फोन कर ललित को सांप काटने की बात कहकर बुलाया. रात करीब नौ बजे जब वह अपनी फूआ के घर पहुंचा तो देखा कि उनके पति, बेटा ललित समेत गांव के 25 से 30 लोग राउली समेत तीन महिलाओं को घेरा हुआ है. सभी लोग राउली सहित तीनों महिलाओं को लाठी और लात घूंसों से बेरहमी से पीट रहे हैं. इसी बीच ललित ने उन्हें भी डंडा दिया और राउली समेत तीनों महिलाओं को पीटने के लिए दबाव बनाया. लेकिन इससे इंकार कर दिया. हालांकि, ग्रामीणों की पिटाई से तीनों महिलायें गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीण तीनों महिलाओं पर डायन बिसाही का आरोप लगा रहे थे. तीनों महिला की हत्या करने के बाद उनके शव को ऑटो में लोड कर पहाड़ पर फेंक दिया गया.


इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक डायन करार देकर तीन महिलाओं की हत्या के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिलाओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सुकरा सिंह मुंडा को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अभिमन्यु सिंह मुंडा, ललित सिंह मुंडा, सहदेव सिंह मुंडा, जन्मेनत्रय लोहरा, बबलू सिंह मुंडा, सुकरा मुंडा उर्फ सुखराम मुंडा, पुईता सिंह मुंडा, मुचिराम सिंह मुंडा, नमी सिंह मुंडा, नंद किशोर सिंह मुंडा, बिरहर सिंह मुंडा उर्फ सुकरा सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, दिनेश सिंह मुंडा, संजय सिंह मुंडा आदि आरोपी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details