झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में गुलगुलिया गैंग की तीन महिला चोर गिरफ्तार, रेकी कर वारदातों को देती थी अंजाम - रामगढ़

रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुलगुलिया गैंग की तीन महिला चोर को गिरफ्तार किया है. तीनों महिला चोर रामगढ़ की रहनेवाली हैं. गिरफ्तार महिलाओं की निशानदेही पर पुलिस ने रामगढ़ के कोठार में छापेमारी कर चोरी किए गए सोने का चेन, मोबाइल, टैब आदि बरामद किया है.

सदर थाना, कोकर रांची

By

Published : Aug 9, 2019, 1:31 AM IST

रांची: पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से तीन महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं मोहल्लों में घूम घूम कर रेकी किया करती थी और मौका पाते ही चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी. गिरफ्तार तीनों महिलाएं गुलगुलिया गैंग से ताल्लुक रखती हैं. गिरफ्तार महिला चोर का नाम नेहा देवी, नैना देवी और माधुरी देवी है.

कचरा चुनने के बहाने घर में आती थी
गिरफ्तार महिलाओं की निशानदेही पर पुलिस ने रामगढ़ के कोठार में छापेमारी कर चोरी किए गए सोने का चेन, मोबाइल, टैब आदि बरामद भी किया है. गिरफ्तार महिलाएं रामगढ़ के कोठार की रहने वाली हैं. जेल जाने से पहले हुई पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने खुलासा किया कि वे हर दिन रामगढ़ से बस से रांची आती हैं.

रेकी कर चोरी
शहर के वैसे इलाकों को वह तलाशती हैं, जहां भीड़-भाड़ नहीं हो. उन इलाकों में तीनों हर दिन वैसे घरों की रेकी करती हैं, जो बंद हो या फिर घर पर कोई नहीं हो. इसके बाद कचरा चुनने के बहाने घर में घुसती हैं और सामने जो सामान दिखा उसे लेकर निकल लेती हैं. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों वापस रामगढ़ चली जाती हैं.

दर्जनों मकान में कर चुकी हैं चोरी
जेल गई महिलाएं शहर के दर्जनों मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी हैं. पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने इस बात का खुलासा किया है. महिलाओं ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि चोरी के सामान को वह रामगढ़ में ही बेच देती हैं. उसी पैसे से वे अपनी जीविका चलाती हैं.

ये भी पढ़ें-जोहार झारखंड: विश्व आदिवासी दिवस आज, सैकड़ों पुराना है इतिहास

एक सप्ताह से नजर रखी थी पुलिस
पुलिस को महिलाओं के चोरी करने की खबर एक सप्ताह पहले मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम एक सप्ताह से महिलाओं की रेकी कर रही थी. इसी दौरान बुधवार की शाम पुलिस को यह खबर मिली की महिलाएं खेलगांव मोड़ के पास बस का इंतजार कर रही हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details