रांची: कोरोना वायरस के 22 संदिग्ध का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी लगातार जांच जारी है. खासकर दूसरे देशों से राज्य में लौटने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट आने के बाद सभी को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भेजकर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.
बता दें कि सोमवार को भी रिम्स से तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया. तीन में से दो संदिग्ध दूसरे देश और अन्य एक मरीज कोरोना प्रभावित राज्य से वापस लौटा था. जिसके बाद कोरोना के शुरूआती लक्षण सर्दी-खांसी और बुखार दिखने के बाद से तीनों को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. तीनों का सैंपल लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर भेजा गया.