रांची: राजधानी में कोतवाली थाना क्षेत्र में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. जिसमें से एक की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें-सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बाल बंदी रिमांड होम से फरार, तलाश में जुटी पुलिस
पार्किंग को लेकर विवाद
चाकूबाजी की ये घटना कोतवाली थानाक्षेत्र के महावीर चौक प्यादा टोली में गुरुवार देर रात ( 2 सितंबर 2021) को हुई है. बुलेट मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद छुरेबाजी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में 62 साल के कामेश्नर प्रसाद साहू, कुमार सौरभ और ऋषभ साहू शामिल हैं. जिन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. तीनों घायल एक ही परिवार के हैं. जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. छुरेबाजी की घटना के बाद आरोपी बिट्टू यादव और उसका एक साथी फरार हो गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
क्यों हुआ था विवाद
कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद के अनुसार प्यादा टोली में कामेश्वर प्रसाद साहू का कामेश्चर नाथ शॉपिंग कॉम्पलेक्स है. रात में इसी इलाके में रहने वाला बिट्टू यादव बुलेट मोटरसाइिकल से वहां पहुंचा. उसने कामेश्वर साहू कॉम्पलेक्स के पास मोटरसाइिकल खड़ी कर दी. जिसका कामेश्वर साहू और उनके परिवार के लोगों ने विरोध किया और बुलेट मोटरसाइिकल को वहां से हटा लेने को कहा. इसी मामले को लेकर बहसा-बहसी से शुरू हुआ और बात हाथापायी तक जा पहुंची. इसी समय बिट्टू ने मोबाइल फोन से अपने परीचितों और दोस्तों को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में उसके साथी वहां पहुंचे और कामेश्वर साहू पर छूरा से वार कर दिया. पेट में चाकू लगने पर कामेश्वर वहीं गिर गए. बीच बचाव करने आए उनके परिवार के दो सदस्य भी जख्मी हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है.