झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आद्रा रेलमंडल के कोटशिला-पुरुलिया रेलखंड पर निर्माण कार्य, रांची रेलमंडल की कई ट्रेनें प्रभावित - Ranchi news

रांची रेलमंडल की तीन पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई है. इसकी वजह है कि आद्रा रेलमंडल के कोटशिला-पुरुलिया रेलखंड पर सब-वे निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. इसको लेकर पावर ब्लॉक लिया गया है.

Three passenger trains of Ranchi Railway Division were canceled
आद्रा रेलमंडल के कोटशिला-पुरुलिया रेलखंड पर निर्माण कार्य

By

Published : Jul 17, 2022, 2:27 PM IST

रांचीःआद्रा रेलमंडल के कोटशिला-पुरुलिया रेलखंड सब-वे का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. इस निर्माण की वजह से पावर ब्लॉक लिया गया है. इससे रांची रेलमंडल की कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी. इसकी सूचना रेलमंडल की ओर से जारी कर दिया गया है. रेलमंडल के अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ेंःयात्रीगण कृपया ध्यान दें! 16 जून को रांची से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई देरी से चलेंगी

रद्द की गई ट्रेनें
ट्रेन संख्या 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर 17 जुलाई को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर 17 जुलाई को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू पैसेंजर 17 जुलाई को रद्द रहेगी.


ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेटेड
ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 17 जुलाई को आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 17 जुलाई को हटिया स्टेशन के बदले आद्रा स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.


ट्रेन के मार्ग में बदलाव
ट्रेन संख्या 18601 टाटा नगर-हटिया एक्सप्रेस 17 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरूलिया, कोटशीला, मुरी के बदले चांडिल, गोंडाविहार, मुरी होकर चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details