रांची: झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को भी रिम्स में तीन कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 3 मरीजों में से 2 मरीज रांची के रहनेवाले हैं. वहीं एक सिमडेगा का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा का कोरोना पॉजिटिव मरीज का हिस्ट्री तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ है.
रिम्स में मंगलवार को कुल 182 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें 3 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, 179 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. वहीं बता दें कि मंगलवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पूरे राज्य में 27 हो गई है. वहीं, अब तक 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है जिसके बाद 25 मरीजों का इलाज जारी है.
मंगलवार को रिम्स में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, दो रांची और एक सिमडेगा का रहनेवाला
झारखंड में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 3 मरीजों में से 2 मरीज रांची के रहनेवाले हैं. वहीं एक सिमडेगा का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा का कोरोना पॉजिटिव मरीज का हिस्ट्री तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ है.
रिम्स में बनाया गया कोविड वार्ड
ये भी पढ़ें-अफवाह और सदभावना बिगाड़ने वाले 60 लोगों को हुई जेल, सजा दिलाएगी पुलिस
अब तक पूरे राज्य में कुल 2785 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिसमें 2307 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आ चुका है. वहीं, 451 लोगों का रिपोर्ट प्रतीक्षारत है जबकि 27 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, पूरे राज्य में कुल 12633 लोगों को राज्य सरकार के निगरानी में क्वॉरेंनटाइन किये गये हैं,जबकि 100844 लोग चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वॉरेंनटाइन में हैं.