रांची/लोहरदगा: गुरुवार को लातेहार और लोहरदगा के बॉर्डर पर सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 3 नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया. इसको लेकर आईजी अभियान आशीष बत्रा ने बताया कि मारे गए नक्सलियों के पास से दो एके 47, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य नक्सली सामग्री बरामद किए गए हैं.
तीन नक्सली ढेर
आईजी अभियान आशीष बत्रा ने बताया कि पिछले सप्ताह 11 जुलाई को टोरी में कुछ दिन पहले लोगों में दहशत फैलाने के लिए जेजेएमपी उग्रवादियों के द्वारा गाड़ियों में आग लगा दी गई थी. जिसको लेकर पुलिस ने लगातार अभियान चलाया. जिसमें लोहरदगा और लातेहार के बॉर्डर पर लातेहार एसपी, पेशरार थाना, जबांग थाना और लातेहार थाना के द्वारा संयुक्त अभियान में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया.
जेजेएमपी संगठन का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा था
बता दें कि जेजेएमपी संगठन का आतंक राज्य में लगातार बढ़ता जा रहा था, जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के द्वारा अभी तक आठ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जिसमें चार घटना लातेहार में की गई है.
पुलिस के लिए बड़ी सफलता
वहीं, पलामू, चतरा, गढ़वा और रांची में एक-एक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जिसको लेकर पुलिस ने जेजेएमपी के उग्रवादियों के साथ लगातार मुठभेड़ भी किया है. इससे पहले लोहरदगा और गुमला में भी पुलिस ने अभियान चलाया था. जिसमें पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी. लेकिन गुरुवार को जेजीएमपी के तीन नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है, जो पुलिस के लिए बड़ी सफलता बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-रांचीः प्रेमिका करती थी दूसरे से बात, प्रेमी ने कर दिया काम तमाम
ऐसे हुई पूरी वारदात
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता लोहरदगा के पेशरार के जंगलों में घूम रहा है. इसके बाद लोहरदगा और लातेहार पुलिस की टीम ने लोहरदगा एएसपी अभियान पुरुषोत्तम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू की. पुलिस की टीम जैसे ही सहेदापाट जंगल पहुंची, वैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की है. इस दौरान गोली लगने से तीन नक्सलियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य नक्सली को भी गोली लगी है. जिसे नक्सली उठाकर अपने साथ घने जंगलों की ओर ले गए.
जानकारी देते आईजी ऑपरेशन आशीष बत्रा