रांची, बेड़ो: राजधानी रांची से सटे बुढ़मू थाना क्षेत्र के मक्का गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, ये चारों एक ही बाइक से बगैर हेलमेट अपने घर मक्का डहुटोला जा रहे थे. इसी दौरान मक्का गांव के पास एक खड़े ट्रैक्टर में इन्होंने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर है.
रांची में रफ्तार का कहर, तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल - रांची में सड़क हादसे में 3 की मौत
रांची में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार चार युवकों में से तीन की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर है.
हादसे में घायल युवक
ये भी पढ़ें:रांचीः पिता ने डेढ़ साल की बेटी का घोंटा गला, गिरफ्तार
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए सीएचसी बुढ़मू लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान दीपक उरांव, अरुण मुंडा और सूरज मुंडा के रूप में की गई है. तीन युवकों की मौत से मक्काडहु टोला में कोहराम मच गया. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.