झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पाकुड़, रामगढ़ और खूंटी के जिला अस्पतालों को मिला 'कायाकल्प' अवार्ड, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला इनाम

बेहतर इलाज के साथ-साथ विभिन्न मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पाकुड़, रामगढ़ और खूंटी के जिला अस्पतालों को 'कायाकल्प' अवार्ड से सम्मानित किया गया है. साल 2019-20 और 2020-2021 के लिए अस्पतालों को ये अवार्ड दिया गया है.

kayakalp-award
कायाकल्प अवार्ड

By

Published : Oct 1, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 9:56 AM IST

रांची:बेहतर इलाज के साथ साथ विभिन्न मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वालें पाकुड़ जिला अस्पताल को 2019-20 का और रामगढ़ और खूंटी अस्पताल को 2020-2021 के कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नामकुम के स्वास्थ्य मुख्यालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने इन अस्पतालों को अवार्ड दिया.

ये भी पढ़ें- अपने ही सरकार के कामकाज से नाराज दिखे मुख्यमंत्री, समीक्षा के दौरान लगाई फटकार

अस्पतालों को मिलेगी 50 लाख की राशि

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कायाकल्प अवार्ड को चार श्रेणी में रखा जाता है. जिला अस्पताल श्रेणी में विजेता को 50 लाख की राशि दी जाती है. जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी के लिए 15 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 2 लाख और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है. पुरस्कार राशि का 75% अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने और 25 % राशि अस्पताल के डॉक्टर,नर्स और अन्य कर्मचारियों में बांट दिया जाता है ताकि उनका मनोबल बढ़ा रहे और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करें.

देखें वीडियो

किन-किन अस्पतालों को मिला अवार्ड

साल 2020 में कोरोना की वजह से कायाकल्प अवार्ड नहीं दिए गए थे. इसलिए इस साल 2020 और 2021 का अवार्ड एक साथ दिया गया. 2019-20 के लिए जिला अस्पताल की श्रेणी में पाकुड़ को ये अवार्ड दिया गया. जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में महेशपुर को पुरस्कार मिला. वहीं 2020-21 की बात करें तो जिला अस्पताल की श्रेणी में खूंटी और रामगढ़ जिला अस्पताल को संयुक्त रूप से कायाकल्प अवार्ड दिया गया. जबकि कुमारदुंगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया. बता दें कि साल 2019-20 में 77 सरकारी अस्पताल कायाकल्प के लिए मानकों पर खड़ा उतरने की अहर्ता के 70 फीसदी के साथ पूरे किए हैं जबकि इस साल संख्या 166 रही.

पुरस्कार राशि बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र

अवार्ड समारोह में बोलते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कायाकल्प के तहत मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने की बात कही है. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार भी इस तरह की योजना शुरू करने पर विचार कर रही है ताकि कोरोना योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाया जा सके.

Last Updated : Oct 1, 2021, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details