झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः ऑक्सीजन सप्लाई में खराबी से तीन की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप - ranchi news

रांची के सदर अस्पताल में तकनीकी खराबी की वजह से 3 मरीजों की मौत होने की बात सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक लगभग 1 घंटे तक ऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही जिससे मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिन मरीजों की मौत हुई वे पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.

Three died due to technical failure in oxygen supply
जिला कोविड अस्पताल

By

Published : May 7, 2021, 12:58 PM IST

रांची: राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए सदर हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है और 350 के करीब कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. इसमें कई गंभीर मरीज आईसीयू, वेंटिलेटर और हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाजरत हैं. ऐसे में एक बड़ा मामला सदर हॉस्पिटल में सामने आया है जिसमें ऑक्सीजन सप्लाई में आई तकनीकी खराबी की वजह से लगभग 1 घंटे तक ऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही इस वजह से 3 मरीजों की मौत होने की भी बात कही जा रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची सदर अस्पताल में अव्यवस्था! परिजनों का आरोप: डॉक्टर-नर्स कर रहे धांधली

ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने की वजह से मरीज के परिजनों ने आनन-फानन में जंंबो सिलेंडर लगाकर अपने परिजनों की जान बचाई लेकिन कई परिजनों को सिलेंडर चेंज करना नहीं आता था इस वजह से उनकी मौत हो गई. हालांकि मरीजों की मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधन कह रही है कि सभी मरीज पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे अब इस मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई या किसी और वजह से.

वहीं, पूरे मामले की जांच उच्च स्तर पर की जा रही है. फिलहाल जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और अस्पताल प्रबंधन के लोग अस्पताल की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और अस्पताल की कमियों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा यह समस्या कहां और क्यों हुई थी लेकिन गुरुवार को हुई घटना ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर एक प्रश्न चिन्ह जरूर खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details