झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: तीन दिवसीय स्ट्रीट फूड वेंडर्स आरपीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ, नगर विकास मंत्री ने की सराहना - starts three-day training of street food vendors

रांची के राज्य योग केंद्र सभागार में तीन दिवसीय स्ट्रीट फूड वेंडर्स आरपीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. 19 से 21 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण का सीपी सिंह ने सराहना की.

मंत्री सी पी सिंह ने किया तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत

By

Published : Oct 19, 2019, 8:43 PM IST

रांची: राज्य योग केंद्र सभागार में शनिवार को तीन दिवसीय स्ट्रीट फूड वेंडर्स आरपीएल प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. 19 से 21 अक्टूबर तक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लोगों को स्ट्रीट फूड वेंडर्स की शिक्षा दी जाएगी. इसका शुभारंभ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के चिन्हित 8 नगर निकायों में कुल 3156 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को प्रशिक्षित किया जाना है.


इस मौके पर विभागीय मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि स्ट्रीट फूड वेंडर्स को प्रशिक्षण देना आवश्यक कदम है क्योंकि समुचित प्रशिक्षण प्राप्त कर वे न केवल खाद्य सामग्री और स्टाल के आस पास की स्वच्छता सहित अन्य कारकों पर ध्यान देंगे, बल्कि सड़क किनारे नियत स्थान पर यातायात मानकों और नगर पालिका नियमों का पालन करते हुए निर्बाध रूप से अपना व्यवसाय कर सकेंगे.

ये भी देखें- कांग्रेस की चुनावी रैलियों में शामिल होंगे पार्टी के दिग्गज नेता, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जामताड़ा में मांगेंगे वोट

वहीं, निदेशक नगरीय प्रशासन ने प्रशिक्षण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी कि प्रशिक्षुओं को न केवल प्रमाणपत्र मिलेगा, बल्कि तीन दिन प्रशिक्षण लेने के दौरान उनका समय खर्च होने के एवज में उन्हें क्षतिपूर्ति भत्ता राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही पोषाक और ट्रेनिंग किट का वितरण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details