रांची: राजधानी रांची के ऑड्रे हाउस में कला संस्कृति निदेशालय की ओर से तीन दिवसीय कलांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इस क्रम में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त केडिया ब्रदर्स ने प्रस्तुति दी. वहीं, इनका साथ देश की पहली महिला तबला वादक अनुराधा पाल ने दिया.
ये भी पढ़ें-रांची डबल मर्डर केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली, हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका
कला संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस कलांजलि कार्यक्रम में देश के कई क्षेत्रों के शास्त्रीय संगीत से जुड़े प्रसिद्ध कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. वहीं, इस विशेष कार्यक्रम के अवसर पर शास्त्रीय संगीत प्रेमी भी महफिल का लुफ्त उठा रहे हैं. संतूर की सुरमई लै, तबला और संतूर के बीच जुगलबंदी, संगीत प्रेमियों को अनायास अपनी ओर खींच रहा है. इस मौके पर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडित मोर मुकुट केडिया सितार वादक, पंडित मनोज केडिया सरोद वादक और सारेगामापा रियलिटी शो 2004 के फाइनलिस्ट मोहम्मद अमान ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी.