रांची: पुलिस ने रातू इलाके में बीते सोमवार को हुए इम्तियाज अंसारी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य मामले का भी खुलासा किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर और एक देसी कट्टा, दो बाइक और अन्य सामान बरामद किया है.
एसएसपी अनीश गुप्ता ने दिए निर्देश
घटना की जानकारी देते हुए बुधवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. इस मामले में आकाश खलखो को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसकी निशानदेही पर अन्य दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-जल्द चुने जाएंगे झारखंड में एक और मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, हो रहा है युवा सदन का आयोजन
कई खुलासे
इम्तियाज अंसारी की हत्या पैसे के लेनदेन और जमीन विवाद के कारण की गई है. इम्तियाज और सुबोध तिवारी हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुनई उरांव है. मामले को लेकर घटना के मास्टमाइंड पुनई उरांव के अलावे तीन अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-यहां पुरखा बाबा का भजन सुनते ही दूसरी दुनिया में चले जाते हैं श्रद्धालु, अनोखी है मान्यता
पुनई उरांव का खास शूटर था चड्डा
ग्रामीण एसपी ने कहा कि इम्तियाज और सुबोध तिवारी हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुनई उरांव है. पुनई उरांव का आकाश उर्फ चड्डा खास शूटर था, पुनई जिसकी हत्या की सुपारी लेता था. आकाश उसको गोली मार देता था. सोमवार को भी इम्तियाज पर आकाश उर्फ चड्डा ने ही गोली चलाई थी.
दी थी धमकी
बता दें कि इम्तियाज की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी. घटना के दिन सुबह से ही इम्तियाज के गाड़ी में आसिफ अली भी मौजूद था. जबकि आकाश के साथ अन्य लोग बाइक से रेकी करते थे. बीच-बीच में आसिफ जानकारी भी देता था. शाम के समय तय योजना के अनुसार हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. इम्तियाज अंसारी ने नया सराय टुंडुल में 11 एकड़ जमीन अपनी पत्नी के नाम से एग्रीमेंट करायी थी. उसी जमीन को लेकर मुड़मा टुंडुल के आजाद अंसारी और अलीम अंसारी के साथ उसका विवाद था. उन लोगों ने इम्तियाज को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी.
ये भी पढ़ें-महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप
पुनई उरांव के गिरोह की आपराधिक वारदात
- 21 दिसंबर 2019 को मांडर इलाके में जेएमएम नेता सुबोध तिवारी की हत्या कर दी गई थी. सुबोध तिवारी का विशाल के साथ विवाद चल रहा था. हालांकि बढ़ते पुलिस दबिश के कारण विशाल कोर्ट में सरेडर कर चुका है.
- अक्टूबर 2018 में नगड़ी थाना क्षेत्र में बाबू खान की हत्या इस गिरोह के लोगों ने ही की थी.
- अगस्त 2019 में रुक्का डैम के पास सुंदरदास पर हत्या करने की नियत से फायरिंग की गई थी.