झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चोरी की बाइक, पुलिस का नंबर प्लेट, शातिर के पकड़ में आने पर खुला राज - स्नैचर गिरोह

रांची पुलिस ने स्नैचर गिरोह का खुलासा किया है. बता दें कि अपराधी बाइक पर पुलिस का नंबर प्लेट लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार होते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Ranchi police, crime in Ranchi, snatcher gang, Bariatu police Ranchi, रांची पुलिस, रांची में अपराध, स्नैचर गिरोह, बरियातू पुलिस रांची
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 22, 2020, 9:44 PM IST

रांची: पुलिस ने एक ऐसे स्नैचर गिरोह का खुलासा किया है. ये बाइक की चोरी कर उसमें पुलिस के जैसा नंबर प्लेट लगाकर उसी बाइक से शहर में छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

देखें पूरी खबर
आदिल गिद्दी है सरगनारांची के बरियातू पुलिस ने शहर में चोरी की बाइक से छिनतई करने वाले तीन अपराधियों को धर दबोचा है. इन अपराधियों ने राजधानी में कई छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों में मो जमाल, आदिल गिद्दी और सागर शामिल है. तीनों शातिर स्नैचर हैं. इन लोगों ने राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए उनके मोबाइल, पर्स और सोने के चेन की छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया है. आदिल गिद्दी इस गिरोह का सरगना है. इससे पहले भी वह आर्म्स एक्ट में जेल की हवा खा चुका है.

ये भी पढ़ें-RJD सुप्रीमो से मिले राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री, कहा- जल्द लोगों के बीच होंगे लालू



कैसे हुई गिरफ्तारी
रांची के रिम्स अस्पताल के पार्किंग से पिछले सप्ताह एक बाइक की चोरी कर ली गई थी. सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी की तस्वीर कैद हो गई थी. जिसके बाद पुलिस बाइक चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच यह जानकारी मिली कि बाइक चोरी करने वाला अपराधी रांची के चुटिया इलाके में देखा गया है. पुलिस ने जब उस बाइक सवार को पकड़ा तब उसने अपने आप को पुलिसवाला कह खुद को बचाने को कोशिश की. लेकिन जांच के दौरान बाइक का नंबर फर्जी निकला. कड़ाई से पूछताछ करने पर बाइक सवार की पहचान कुख्यात स्नैचर आदिल गिद्दी के रूप में हुई. आदिल की निशानदेही पर ही उसके दो और साथी भी पकड़े गए.

ये भी पढ़ें-बेटी की शादी टूटने पर पिता ने की आत्महत्या, नदी में कूद दे दी जान



छिनतई में करते थे चोरी की बाइक का इस्तेमाल
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे छिनतई करने से पहले एक बाइक को किसी न किसी पार्किंग से चुराते थे. फिर उसका नंबर प्लेट बदलकर उसमें पुलिस का नंबर प्लेट लगा देते थे और उसी बाइक से छिनतई कि वारदात को अंजाम देते थे. ऐसा करने पर उन्हें फरार होने में आसानी होती थी और कई जगह पुलिस का नंबर प्लेट देखकर उन्हें रोका भी नहीं जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details