अररिया: जिले में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि बच्चा चोरी और उसकी हत्या करने के शक में एक महिला को जिंदा जला दिया गया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तार किया है. वहीं कुल 14 नामजद और 25 को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है.
महिला को बेरहमी से उतारा मौत के घाट पुआल की ढेर में मिला था बच्चा
मामला रानीगंज के भोड़हा बेलगच्छी गांव का है. जहां इस घटना से पूरा गांव सहमा हुआ है. महिला के बच्चे की देख रेख और सुरक्षा के लिए एक सिपाही की तैनाती की गई है. वहीं, ग्रामीण इस मामले को लेकर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को बच्चा चोरी कर मारने के आरोप में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. दरअसल सोमवार की देर रात 9 माह का एक बच्चा चोरी हो गया था. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को सुबह बच्चा मृत अवस्था में पुआल की ढेर में मिला.
महिला को जिंदा जलाया
इससे आक्रोशित परिजनों ने महिला को शक के आधार पर पहले तो पकड़कर जमकर पिटाई की. उसके बाद उस पर तेल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया.महिला के तीन बच्चे हैं और उसका पति पंजाब में मजदूरी करता है. महिला के बच्चे ने बताया कि उसकी मां को बच्चा चोरी करने के आरोप में घर से बुलाकर ले जाया गया. इसके बाद पहले उसकी जमकर पिटाई की गई. उसके बाद जिंदा जलाकर मार दिया गया. बताया जाता है कि महिला और मृत बच्चे के पिता सुबोध चौहान के बीच अवैध संबंध थे, जिसकी कई बार सामाजिक पंचायत भी हुई थी.
ये भी पढ़ें-सीएम ने दी सौगात, राज्य में 1 अरब 24 करोड़ 87 लाख की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामले को लेकर रानीगंज पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस घटना की जांच में जुटे अररिया एसडीपीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृत बच्चे के पिता और महिला के नाजायज संबंध थे. जिसको लेकर घटना से चार दिन पहले मृत बच्चे की मां और महिला के बीच खेत में घास काटने के दौरान विवाद हुआ था. उस दौरान महिला ने उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी.