रांची: राजधानी के एदलहातू में दोस्तों ने पार्टी करने के नाम पर घर से बुलाकर जमीन कारोबारी अजय मुंडा की हत्या सोमवार की देर रात कर दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवा कच्छप, रिषु राज और अभिषेक कुमार है. गिरफ्तार तीनों आरोपी बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि पार्टी करने के दौरान झगड़ा हुआ था, इसलिए अजय मुंडा की हत्या कर दी. पुलिस ने एक स्कूटी, एक मोबाइल और खून लगा हुआ टी-शर्ट और पेंट बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- रांची में जमीन की जंग में गई एक और जान, बोतल और पत्थर से कूच कर युवक की हत्या
बता दें कि मंगलवार की सुबह जमीन कारोबारी अजय मुंडा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. अजय मुंडा ने अपने घरवालों से कहा था कि थोड़ी देर में अपने दोस्त से मिलकर आते हैं, लेकिन उसके बाद अजय मुंडा अपने घर नहीं आया. मृतक अजय मुंडा के घरवालों ने बताया कि अजय को रात को उसको दोस्त ने फोन कर पार्टी करने के लिए बुलाया था. देर रात तक नहीं लौटने पर अजय मुंडा को कॉल किया गया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया.
परिवारवालों ने सुबह जब अजय मुंडा की तलाश की तो उसका शव एक नदी के पास से बरामद किया गया. पुलिस ने इस केस का उद्भेदन मौके से बरामद मोबाइल से किया. मोबाइल में लास्ट कॉल आरोपी रिषु राज का था. कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.