रांची: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को फिर से उड़ाने की धमकी दी गई है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार रांची एयरपोर्ट एक पदाधिकारी को अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज भेजकर धमकी दी है कि अगर 20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा. इससे पहले 28 और 29 जुलाई को भी इसी मोबाइल नंबर से एयरपोर्ट प्रबंधन को 20 लाख रुपये न देने पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. लेकिन चिंताजनक है कि बार-बार मैसेज करने वाले को रांची पुलिस अब तक ट्रेस नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें:रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, जानिए फोन करने वाले ने क्या कहा
28 जुलाई को भी बिहार के नालंदा से किसी ने फोन कर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी, हालांकि जांच के दौरान बम निरोधक दस्ते को कुछ भी नहीं मिला था. वैसे इस धमकी के बाद एयरपोर्ट परिसर में मौजूद यात्री घबरा गए थे. इस घटना को लेकर कल एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके 24 घंटे के भीतर दोबारा 29 जुलाई को धमकी दी गई. इस बार रंगदारी तक की मांग कर दी गई. पुलिस उस नंबर को खंगालने में जुटी थी, हालांकि वह कुछ पता नहीं कर पाई.
इधर अब तीसरी बार सोमवार एक अगस्त को एयरफोर्स के एक पदाधिकारी को मैसेज भेजकर धमकी दी गई कि 20 लाख रुपये न देने पर एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. इस बार भी उसी नंबर से धमकी दी गई है, जिस नंबर से पहली दो बार धमकी दी गई थी. इस तरह से चंद दिनों के भीतर तीसरी बार एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई. लेकिन चिंताजनक है रांची पुलिस मैसेज भेजने वालों को ट्रेस नहीं कर पा रही है, जबकि पहली धमकी को पांच दिन हो चुके हैं.