रांची: कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू लोगों को डरा रहा है. पड़ोसी राज्य बिहार में इसके कई मरीज मिलने के बाद झारखंड में भी इसके संक्रमण की आशंका जताई जा रही है. डॉक्टर ने लोगों को इससे कोरोना की तरह ही सतर्क रहने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Update: झारखंड में शनिवार को मिले केवल 7 नए कोरोना संक्रमित, वैक्सीनेशन ने फिर पकड़ी रफ्तार
क्या होता है स्वाइन फ्लू
पारस अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर माया कुमारी बताती हैं कि H1N1 वायरस को स्वाइन फ्लू वायरस कहा जाता है. 1919 में महामारी के स्तर पर इसे मान्यता प्राप्त हुई थी, जिसकी शुरुआत सुअरों से हुई थी.
क्या है इसका लक्षण
मौसमी बुखार की तरह ही स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, नाक का बहना, सर दर्द होना. डॉक्टर माया बताती हैं कि यह एक खतरनाक इंफेक्शन है. इसके संक्रमण से मरीज को काफी कमजोरी महसूस होता है और ऑक्सीजन का सैचुरेशन भी कम हो जाता है. इसके साथ ही निमोनिया की शिकायत भी बढ़ जाती है. डॉक्टर बताती हैं कि इस तरह के लक्ष्ण दिखने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए.