रांची:नामकुम अंचल कार्यालय में सरकार की ओर से विकलांगों को बांटे जाने वाली ट्राइसाइकिल ब्लॉक में कबाड़ होती जा रहीं हैं. लगभग हजारों की संख्या में यह साइकिल बेकार हो गईं हैं. ऐसे में ब्लॉक स्तर पर सभी विकलांगों को सरकार की तरफ से विकलांग साइकिल मुहैया कराने की योजना जस की तस पड़ी हुई है.
रांचीः कबाड़ हो रहीं हजारों ट्राइसाइकिल, कैसे मिलेगा विकलांग योजना का लाभ - ranchi news
रांची के नामकुम अंचल कार्यालय में विकलांगों को बांटे जाने वाली हजारों ट्राइसाइकिल कबाड़ हो रहीं हैं. इस कारण लोग विकलांग योजना से वंचित रह गए हैं.
![रांचीः कबाड़ हो रहीं हजारों ट्राइसाइकिल, कैसे मिलेगा विकलांग योजना का लाभ Thousands of tricycle turn into junk in namkum ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11114017-242-11114017-1616420668163.jpg)
विकलांग साइकिल
ये भी पढ़ें-सवालों के घेरे में रही है कुलपतियों की नियुक्ति, कभी दलगत राजनीति रही हावी, कभी राजभवन की मनमानी!
नामकुम अंचल अधिकारी की ओर से बताया गया कि पिछले सरकार से ही करोड़ों की साइकिल दी गईं लेकिन उनका वितरण नहीं हो पाया. वर्तमान सरकार ब्लॉक स्तर पर कई योजनाएं धरातल पर लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कई योजनाएं ऐसे ही पड़ी हुईं हैं.