झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के संपर्क में आने वालों की होगी जांच, कई टीम शामिल - कोरोना वायरस समाचार

हिंदपीढ़ी इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाई गई मलेशियन महिला के संपर्क में आने वालों लोगों की जांच में जिला प्रशासन जुट गई है. जांच में कई टीमों को शामिल किया गया है.

corona virus  news, corona virus in jharkhand, corona virus latest news, corona in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में लॉकडाउन शहर, कोरोना वायरस समाचार, झारखंड में कोरोना वायरस
जांच टीम

By

Published : Apr 1, 2020, 1:34 PM IST

रांची: राजधानी रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन संक्रमण की रोकथाम के लिए जुट गई है. इसके लिए बुधवार को हिंदपीढ़ी इलाके में कई टीमों को रवाना किया गया है. जो संक्रमण से बचाव के रोकथाम के साथ-साथ साफ-सफाई और संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाएगी. जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कलेक्ट्रेट में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत इन टीमों को संबोधित किया है.

संबोधित करते डीसी राय महिमापत रे

टीम को डीसी ने दिया धन्यवाद
उपायुक्त राय महिमापत रे ने इन टीमों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि उनका काम सबसे ज्यादा जिम्मेदारी वाला है. अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दिए गए दिशा-निर्देश का अच्छी तरह से पालन करें और हर परिस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि मरीज की पहचान होने पर जिला प्रशासन तुरंत इसकी जानकारी दें, ताकि समय पर सही कदम उठाया जा सके.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: ट्रक में भरकर यूपी से झारखंड में उतारे गए मजदूर, जाना है बंगाल

पूरी जानकारी इकट्ठा की जाएगी
कोरोना पॉजिटिव पाई गई मलेशियन महिला के संपर्क में कौन-कौन से लोग आए हैं. इसका पता जिला प्रशासन की टीम लगाएगी. कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला जिन पांच घरों में रही, कहां-कहां गई, कितने लोग उनके संपर्क में आए, इसकी पूरी जानकारी इकट्ठा की जाएगी. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा और क्यों क्ववारेंटाइन में जाने की जरूरत है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी.

मेडिकल टीम करेगी बारिकी से जांच
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई मेडिकल टीम उन पांच घरों और उसके आसपास के इलाकों में भी जाएगी और लोगों की स्क्रीनिंग करेगी. इस टीम के साथ एंबुलेंस भी होगा और संदिग्ध मरीज के मिलने या वहां के लोगों की ओर से जानकारी दिए जाने के बाद उसे एंबुलेंस से आइसोलेशन वार्ड पहुंचाया जाएगा. जहां उनकी जांच होगी.

ये भी पढ़ें-Corona Updates: झारखंड में मिला कोविड-19 का एक मरीज, पूरे देश में अब तक 35 की मौत

टीम की सुरक्षा का भी ध्यान
साथ ही नगर निगम की टीम हिंदपीढ़ी और आसपास के इलाकों में साफ-सफाई की कमान संभालेगी. इलाके में सैनिटाइजिंग, फॉगिंग, ब्लीचिंग और बेसिक साफ-सफाई के काम पर टीम का ध्यान होगा, ताकि संक्रमण न फैले. वहीं हिंदपीढ़ी और उसके आसपास के इलाकों की स्क्रीनिंग करने वाली टीम की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है. टीम के सदस्य प्रोटेक्टिव केयर का इस्तेमाल करेंगे. प्रोटेक्टिव केयर का डेमो दिखा कर टीम के सदस्यों को जानकारी दी गई कि इसे कैसे पहनना है, कैसे उतारना है और कैसे डिसइनफेक्ट करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details