झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना के 37 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1761 - झारखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1761

झारखंड में रविवार को कोरोना के 37 नए मामले पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 10, रांची में 09, सिमडेगा में 14, प.सिंहभूम (चाईबासा), चतरा, गुमला, हजारीबाग जिले में एक-एक कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

thirty seven new corona cases in jharkhand,झारखंड में कोरोना के 37 नए मामले
रिम्स कोरोना केंद्र

By

Published : Jun 15, 2020, 4:05 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना के नए केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को भी पूरे राज्य में कोरोना के 37 नए मामले पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 10, रांची में 09, सिमडेगा में 14, प.सिंहभूम (चाईबासा), चतरा, गुमला, हजारीबाग जिले में एक-एक कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

37 नए मरीज

राज्य में रविवार को 89 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. एक तरफ राज्य में रविवार को 37 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर 89 मरीज कोरोना की जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. बता दें कि धनबाद से 15 मरीज, गिरिडीह जिले से 13 मरीज, गुमला से 11, हजारीबाग से 04, लोहरदगा से 08, रांची से 02, सरायकेला से 5, सिमडेगा से 29 और पश्चिमी सिंहभूम(चाईबसा) और बोकारो जिले से एक-एक मरीज कोरोना की जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 29 22 02
चतरा 35 18
देवघर 10 10
धनबाद 114 81
दुमका 04 04
पूर्वी सिंहभूम 238 52
गढ़वा 90 60
गिरिडीह 53 31 01
गोड्डा 01 01
गुमला 88 29
हजारीबाग 132 111
जामताड़ा 28 02
खूंटी 16 05
कोडरमा 128 42 01
लातेहार 52 28
लोहरदगा 37 18
पाकुड़ 29 05
पलामू 45 32
रामगढ़ 108 49
रांची 165 129 03
साहिबगंज 03 03
सरायकेला 36 08
सिमडेगा 232 70 01
पश्चिमी सिंहभूम 51 06
कुल 1761 905 08
Note:राज्य में अभी कुल 848 एक्टिव कोरोना केस हैं.


राज्य में 37 नये संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 1761 हो चुकी है जो निश्चित रूप से राज्य और राज्य वासियों के लिए चिंताजनक है. राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर वर्तमान में 46757 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है तो वहीं लगभग तीन लाख लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है. बता दें कि 1761 मरीज में लगभग 1500 ऐसे मरीज हैं जो मई महीने से अब तक बाहर के राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details