रांची: सरकार भले ही यह कह रही हो कि अभी देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) नहीं आई है, लेकिन झारखंड के डॉक्टर ऐसा नहीं मानते. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टर के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर आ गई है.
इसे भी पढे़ं: कोरोना को लेकर अलर्ट हो गयी झारखंड सरकार, जारी की एडवाइजरी
झारखंड कब तक दूसरी लहर से बचा रहेगा?
रिम्स के कोरोना टास्क फोर्स के डॉक्टर निशीथ एक्का और डॉ ऋषि गुड़िया ने कहा कि कोरोना का खतरा बढ़ रहा है और झारखंड तब तक इससे बचा रहेगा, जब तक हम कोरोना से बचाव के लिए व्यवहार करते रहेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.
कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका
क्यों चिंतित हैं डॉक्टर
वहीं रांची सदर अस्पताल कोरोना टास्क फोर्स के डॉ अखिलेश झा ने कहा कि चौक-चौराहों से लेकर अस्पताल तक हर तरफ न लोग मास्क सही तरीके से लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, ऐसे में झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है.
इसे भी पढे़ं: RIMS में सरकारी प्रक्रिया की जाल में फंसा कोबास-6800 मशीन, पार्ट्स के अभाव में नहीं हो सका है शुरू
हर तरफ दिखती है लापरवाही
ईटीवी भारत की टीम ने रिम्स, सदर अस्पताल और अल्बर्ट एक्का चौक का जायजा लिया. इस दौरान हर जगह लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. लोग बिना मास्क लगाए ही घरों से बेपरवाह निकल रहे हैं. अस्पताल जैसे जगह जहां संक्रमण का खतरा अधिक होता है, वहां भी लापरवाही देखने को मिली. कैमरा देखकर लोग मास्क लगाने की कोशिश करने लगे. ईटीवी भारत की टीम ने जब बिना मास्क लगाकर घर से निकलने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने मास्क नहीं लगाने का अलग-अलग बहाना बनाया.